मिना, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका के नेवाडा शहर में शुक्रवार तड़के 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए।
देश के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा कि भूकंप रात करीब 1 बजकर 13 मिनट पर आया। यह मिना के लगभग 34 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
पश्चिमी नेवाडा और कैलिफोर्निया के सिएरा पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।
इसमें किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।