चीन के यूनान में 5.2 की तीव्रता का भूकंप का झटका
By भाषा | Updated: May 21, 2021 21:38 IST2021-05-21T21:38:39+5:302021-05-21T21:38:39+5:30

चीन के यूनान में 5.2 की तीव्रता का भूकंप का झटका
बीजिंग, 21 मई चीन के दक्षिणपश्चिम यूनान प्रांत स्थित यांगबी यी ऑटोनॉमस काउंटी में 5.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने दी।
चीन के सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप रात 10:31 बजे (बीजिंग समय) आया। इसका केंद्र 25.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 99.97 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आठ किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
इससे नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।