लाइव न्यूज़ :

काबुल विदेश मंत्रालय के पास हुए जबरदस्त विस्फोट में 5 लोगों की गई जान, कई घायल, घटना के दिन चीनी प्रतिनिधिमंडल करने वाला था वहां मीटिंग-दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2023 11:28 IST

आपको बता दें कि काबुल के विदेश मंत्रालय के पास हुए जबरदस्त विस्फोट को लेकर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने इसे “आतंकवादी कृत्य, मानवता के खिलाफ अपराध और सभी मानवीय व इस्लामी मूल्यों के खिलाफ कृत्य” करार दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देकाबुल के विदेश मंत्रालय के पास हुए जबरदस्त विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं कई लोग घायल भी हुए है और वहां सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दावा यह भी किया जा रहा है कि वहां हमले के दिन एक चीनी प्रतिनिधिमंडल मीटिंग भी करने वाली थी।

काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। तालिबान पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि यह इस साल काबुल में हुआ दूसरा प्रमुख हमला है। ऐसे में अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसे मे यह दावा किया जा रहा है कि विस्फोट के स्थान पर उस दिन चीनी प्रतिनिधिमंडल एक मीटिंग करने वाला था।

5 आम लोगों की हुई है मौत-अधिकारी

दोपहर के समय हुए विस्फोट के बाद सायरन गूंजने लगे। काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। विस्फोट में पांच आम लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के अधिकारियों से विस्फोट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया। 

चीनी प्रतिनिधिमंडल का यहां होने वाला था मिटिंग-दावा

रिपोर्ट के अनुसार, वहां मौजूद गवाहों और अधिकारियों का दावा जिस दिन यह घटना घटी है, उन दिन वहां चीनी प्रतिनिधिमंडल का मीटिंग होने वाला था। ऐसे में एएफपी के अनुसार, बुधवार को घटना के समय एएफपी की एक टीम पड़ोस के सूचना मंत्रालय में इंटरव्यू ले रही थी और उनके टीम को यहां लाने वाला एक ड्राइवर वहां खड़ा था। 

ऐसे में ड्राइवर ने बताया कि वह एक शख्स को देखा था जो एक बैग और कंधे पर एक राइफल लिए हुए जा रहा है। ड्राइवर के अनुसार, वह शख्स उसके पास से गुजरा और कुछ सेकेंद बाद जोर से धमाका हुआ। ड्राइवर ने बताया कि वह शख्स को बम से उड़ते हुए देखा है। 

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने की है घटनी की निंदा

ऐसे में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने इसे “आतंकवादी कृत्य, मानवता के खिलाफ अपराध और सभी मानवीय व इस्लामी मूल्यों के खिलाफ कृत्य” करार दिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  

टॅग्स :अफगानिस्तानबमचीनHamid Karzai
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतHaryana: STF ने करनाल समेत कई जिलों में हमले की कोशिश को किया नाकाम, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार; विस्फोटक बरामद

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए