लाइव न्यूज़ :

श्रीलंका: बिगड़ रहे हैं हालात, सुरक्षाबलों के साथ झड़प में अब तक 45 घायल, एक की मौत

By शिवेंद्र राय | Updated: July 14, 2022 18:30 IST

देश छोड़कर भागे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर होते हुए सऊदी अरब जा रहे हैं। इधर देश में बिगड़ते हालात के बीच कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना सड़कों पर उतर गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमालदीव से सऊदी अरब जा रहे हैं गोटबाया राजपक्षेकोलंबो में बिगड़ते हालात के बीच लगा कर्फ्यूबिगड़ते हालात के बीच सेना ने मोर्चा संभाल लिया है

कोलंबो: श्रीलंका में राजनीतिक हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी अब भी सड़को पर डटे हुए हैं और पीछे हटने के लिए राजी नहीं हैं। इस बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि सुरक्षाबलों के साथ झड़प में अब तक 45 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस के साथ झड़प के दौरान आंसू गैस का शिकार हुए एक 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी ने दम तोड़ दिया है। 26 साल के इस प्रदर्शनकारी को आंसू गैस के चपेट में आने के बाद से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

सऊदी अरब निकले गोटबाया राजपक्षे

बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भाग चुके राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर के रास्ते सऊदी अरब जा रहे हैं। गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को ही अपना इस्तीफा देने वाले थे लेकिन अब तक उन्हेंने अपना पद नहीं छोड़ा है। राजपक्षे ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया है।

कोलंबो में लगा कर्फ्यू

 लगातार तेज होते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने कोलंबो में 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को पीएम कार्यालय पर धावा बोलकर उनके इस्तीफे की मांग की थी। संभव है कि अगले हफ्ते तक श्रीलंका को एक पूर्णकालिक राष्ट्रपति मिल जाएं। सत्ताधारी दल में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ही राषट्रपति के लिए पहली पसंद हैं। हालांकि विक्रमसिंघे का भी विरोध जारी है।

सेना ने संभाला मोर्चा

बिगड़ते हालात के बीच सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सरकार ने हालात संभालने के लिए सेना को पर्याप्त ताकत के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। सेना के वाहन सड़कों पर हैं। बख्तरबंद वाहनों से अब प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है। 

बता दें कि प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों पर से कब्जा छोड़ने के लिए भी राजी हो गए हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि, "मैं सभी पार्टी नेताओं से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक परिवर्तन के लिए समझौते की भावना को अपनाने का आग्रह करता हूं।"

टॅग्स :श्रीलंकाGotabaya Rajapaksaसऊदी अरबsaudi Arabia
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकौन हैं 65-वर्षीय श्रीलंकाई महिला रशीना?, 18 साल तक कराची में अवैध विदेशी रही और जुर्माना भरने के लिए 22 लाख पाकिस्तानी रुपये नहीं...

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतSaudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन

भारतSaudi Tragedy: हैदराबाद से  54 जायरीन 9 नवंबर को जेद्दा गए थे और 23 नवंबर को लौटना था?, तेल टैंकर से टक्कर और 45 की मौत, वीडियो

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका