नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:54 IST2021-08-12T19:54:58+5:302021-08-12T19:54:58+5:30

4.3 magnitude earthquake hits Nepal | नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

काठमांडू, 12 अगस्त पूर्वी नेपाल में बृहस्पतिवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंपीय अनुसंधान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका सुबह पौने दस बजे महसूस किया गया और इसका केंद्र पूर्वी नेपाल के उदयपुर जिले के पोखड़ी में था। उसने बताया कि झटके के कारण जान-और-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभी साफ नहीं है कि यह भूकंप 2015 में आए भूकंप बाद का झटका था या नहीं। 2015 के अप्रैल में नेपाल में शक्तिशाली भूकंप आया था जिसे गोरखा भूकंप के नाम से जाना जाता है जिसमें करीब नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी और 22,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

इस भूकंप का केंद्र गोरखा जिले के बार्पाक में था। भूकंप से माउंट एवरेस्ट में हिमस्खलन हो गया था जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.3 magnitude earthquake hits Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे