तुर्की में फिर हिली धरती, नूरदागी प्रांत में 4.3 तीव्रता का आया भूकंप; बार-बार झटकों ने बढ़ाई परेशानी

By अनिल शर्मा | Published: February 8, 2023 12:45 PM2023-02-08T12:45:23+5:302023-02-08T13:04:39+5:30

हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं। आपदा में बचे हुए लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं...

4.3 magnitude earthquake again in Turkey Noordagi province | तुर्की में फिर हिली धरती, नूरदागी प्रांत में 4.3 तीव्रता का आया भूकंप; बार-बार झटकों ने बढ़ाई परेशानी

तुर्की में फिर हिली धरती, नूरदागी प्रांत में 4.3 तीव्रता का आया भूकंप; बार-बार झटकों ने बढ़ाई परेशानी

Highlights तुर्की में बुधवार को गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टल स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। सोमवार को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 7,900 से अधिक लोग मारे गए हैं।

अंकारा: तीन दिनों से भीषण भूकंप जनित आपदाओं से जूझ रहे तुर्की में बुधवार को गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टल स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप  सुबह 8:31 बजे के करीब आया।

सोमवार को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 7,900 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं। सीएनएन ने बताया कि एजेंसियों ने कहा है कि ये संख्या काफी बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। बार-बार भूकंप के झटकों से बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। 

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा कि सोमवार को देश में आए भूकंप के बाद तुर्की में कम से कम 5,894 लोग मारे गए हैं और 34,810 अन्य घायल हुए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में कम से कम 1,832 लोग मारे गए हैं और 3,849 अन्य घायल हुए हैं।

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशायी हुई इमारतों में से लगातार शवें बरामद की जा रही हैं। भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।

हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं। आपदा में बचे हुए लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं, इससे अस्थिर ढांचों के भीतर लोगों को खोजना काफी खतरनाक हो गया है।

तुर्की के हते प्रांत में हजारों लोगों ने खेल केंद्रों या मेला हॉल में आश्रय लिया, जबकि अन्य लोगों ने बाहर रात बिताई और अलाव का सहारा लिया। इस्केंदरून बंदरगाह के एक इलाके से काला-घना धुआं उठ रहा है, जहां दमकल कर्मी अभी तक आग बुझाने में सफल नहीं हुए हैं।

Web Title: 4.3 magnitude earthquake again in Turkey Noordagi province

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे