चीन में टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसला तिब्बत एयरलाइंस का विमान, लगी आग, 40 से अधिक यात्री अस्पताल में भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2022 12:24 PM2022-05-12T12:24:09+5:302022-05-12T12:26:18+5:30

सीसीटीवी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और रनवे फिलहाल बंद है। विमान तिब्बत के न्यिंगची के लिए रवाना होने वाला था और तभी उसमें आग लग गई।

40 injured after passenger plane catches fire on runway in China's Chongqing | चीन में टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसला तिब्बत एयरलाइंस का विमान, लगी आग, 40 से अधिक यात्री अस्पताल में भर्ती

चीन में टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसला तिब्बत एयरलाइंस का विमान, लगी आग, 40 से अधिक यात्री अस्पताल में भर्ती

Highlightsहादसे में 40 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई हैंविमान में 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे

बीजिंगः चीन के दक्षिण-पश्चिम चोंगकिंग शहर में गुरुवार को ‘तिब्बत एयरलाइन्स’ के एक विमान में रनवे से उतर जाने के कारण आग लग गई, जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ‘तिब्बत एयरलाइन्स’ ने बताया कि चोंगकिंग से तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के न्यिंगची शहर जा रहे विमान में 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। विमान से सभी लोगों को निकाल लिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकारी ‘चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क’ (सीजीटीएन) की खबर के अनुसार, हादसे में 40 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन’ (सीसीटीवी) द्वारा जारी किए गए वीडियो में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइन्स के विमान के आगे के हिस्से से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। लोग अफरा-तफरी में पिछले दरवाजे से विमान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।

सीसीटीवी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और रनवे फिलहाल बंद है। विमान तिब्बत के न्यिंगची के लिए रवाना होने वाला था और तभी उसमें आग लग गई। घटना की जांच की जा रही है। चीन में हालिया हफ्तों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह दूसरा विमान है। बोइंग 737 विमान 12 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 132 लोग मारे गए थे। 

Web Title: 40 injured after passenger plane catches fire on runway in China's Chongqing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे