नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3481 नये मामले, 30 की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:19 IST2021-08-11T21:19:49+5:302021-08-11T21:19:49+5:30

3481 new cases of corona virus infection in Nepal, 30 died | नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3481 नये मामले, 30 की मौत

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3481 नये मामले, 30 की मौत

काठमांडू, 11 अगस्त नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,481 नये मामले सामने आये, जिसके बाद देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,95,391 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 30 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,180 हो गयी है ।

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 16,656 नमूने की जांच की गयी ।

इसमें कहा गया है कि 1885 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और इसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,75,083 हो गयी है ।

आंकड़ों के अनुसार देश में 38,033 मामले उपचारधीन हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डा कृष्णा पौडेल ने बताया कि नेपाल में प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया जा रहा है।

इस बीच नेपाल सरकार ने कोविड-19 टीकों की खरीद के लिये मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक के साथ 19.58 अरब रुपये के रियायती ऋण के करार पर हस्ताक्षर किये है।

इस कोष से नेपाल को कोरोना वायरस टीकों की 1.59 करोड़ खुराक खरीदने में मदद मिलेगी जिससे देश के 68 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3481 new cases of corona virus infection in Nepal, 30 died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे