नाइजीरिया में लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत, चूहे के मलमूत्र के संपर्क में आने से फैलती है यह बीमारी

By भाषा | Published: January 27, 2020 05:29 AM2020-01-27T05:29:52+5:302020-01-27T05:29:52+5:30

नाइजीरिया सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ 24 जनवरी, 2020 तक 11 प्रांतों से (इस बीमारी के) 195 सत्यापित मामले और 29 मौतें सामने आयी।’’

29 deaths due to Lassa fever in Nigeria, this disease spreads due to exposure of rat excrement | नाइजीरिया में लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत, चूहे के मलमूत्र के संपर्क में आने से फैलती है यह बीमारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनाइजीरिया में इस महीने लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए आपात उपाय तेज करने की घोषणा की है।लस्सा ज्वर उसी परिवार का है जिस परिवार का इबोला एवं मार्बर्ग विषाणु हैं लेकिन यह कम घातक है।

नाइजीरिया में इस महीने लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए आपात उपाय तेज करने की घोषणा की है।

नाइजीरिया सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ 24 जनवरी, 2020 तक 11 प्रांतों से (इस बीमारी के) 195 सत्यापित मामले और 29 मौतें सामने आयी।’’

देशभर में लस्सा ज्वर के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए आपसी तालमेल के वास्ते राष्ट्रीय आपात अभियान केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है। नाईजीरिया इस बीमारी की गिरफ्त में है।

लस्सा ज्वर उसी परिवार का है जिस परिवार का इबोला एवं मार्बर्ग विषाणु हैं लेकिन यह कम घातक है।

यह बीमारी चूहे के मलमूत्र के संपर्क में आने से फैलती है। इसके प्रांरभिक लक्षण ज्वर है और गंभीर स्थिति में गंभीर रक्तस्राव होने लगता है और अंग काम करना बंद कर देते हैं। 

Web Title: 29 deaths due to Lassa fever in Nigeria, this disease spreads due to exposure of rat excrement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे