पाकिस्तान में भी तबलीगी जमात के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव, कार्यक्रम बंद करवाने गए पुलिस पर भी किया चाकुओं से हमला

By पल्लवी कुमारी | Published: April 1, 2020 09:47 AM2020-04-01T09:47:49+5:302020-04-01T09:47:49+5:30

पाकिस्तान में 1,200 से अधीक लोग लाहौर में थे। जिसमें से 500 से ज्यादा विदेशी थे, जो कि तीन दिन-40 दिन और 4 महीने तक प्रचार करने के निकलने के लिए पहले लाहौर आए थे।

27 Tableeghi Jamaat members test positive for coronavirus in pakisatn | पाकिस्तान में भी तबलीगी जमात के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव, कार्यक्रम बंद करवाने गए पुलिस पर भी किया चाकुओं से हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1700 के करीब पहुंच गए हैं।पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 20 से अधीक लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के मामले के सामने आने के बाद भारत के हजारों लोगों पर कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। यही खतरा पाकिस्तान में भी बना हुआ है। पाकिस्तान के लाहौर में तबलीगी जमात में शामिल 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान में रविवार को लाहौर में कोरोना संकट के बावजूद 5 दिनों का कार्यक्रम हुआ था। इसके तहत करीब 1200 लोग लाहौर के रायविंद में एकत्रित हुए थे। रविवार को जब यहां कोरोना को लेकर जांच की गई, तो 35 में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

पाकिस्तान की वेबसाइट डाउन के मुताबिक, 1,200 से अधीक लोग, जिसमें से 500 से ज्यादा विदेशी थे, जो कि तीन दिन-40 दिन और 4 महीने तक प्रचार करने के निकलने के लिए पहले यहां आए थे। उन लोगों को मरकज से सटे एक खुले स्थान में रखा गया है।

पाकिस्तान के SHO पर भी किया गया हमला 

इस कार्यक्रम को बंद करवाने गई पाकिस्तान पुलिस पर भी तबलीगी जमात के लोगों ने हमला किया। रविवार को तबलीगी जमात के एक सदस्य ने एक पुलिस अधिकारी एसएचओ अशरफ मलिक माखी पर चाकू से हमला कर दिया था। 

फौरन इसके बाद अधिकारी को डीएचक्यू अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। हालांकि उनकी स्थिति स्थिर है।  हमलावर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्वाबी जिले से पुलिस ने पकड़ लिया था।

पाकिस्तान में 1700 के करीब कोरोना  पॉजिटिव

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1700 के करीब पहुंच गए हैं। जबकि करीब 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  पंजाब में 593 मामले, सिंध में 508 मामले, खैबर पख्तूनख्वाह में 195 मामले, बलुचिस्तान में 144 मामले, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 128 मामले, इस्लामाबाद में 51 मामले और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं। 

Web Title: 27 Tableeghi Jamaat members test positive for coronavirus in pakisatn

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे