कार्निवल क्रूज पर 27 लोग पाये गये कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:34 IST2021-08-13T17:34:17+5:302021-08-13T17:34:17+5:30

27 people found infected with Kovid-19 on Carnival cruise | कार्निवल क्रूज पर 27 लोग पाये गये कोविड-19 से संक्रमित

कार्निवल क्रूज पर 27 लोग पाये गये कोविड-19 से संक्रमित

बेलीज सिटी, 13 अगस्त (एपी) इस सप्ताह बेलीज शहर में पहुंचने से महज कुछ समय पहले कार्निवल क्रूज जहाज के 27 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये।

बेलीज पर्यटन बोर्ड ने एक बयान में बताया कि कार्निवल विस्टा के 1400 सदस्यीय चालक दल में 26 तथा करीब 3000 यात्रियों में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यह जहाज बुधवार को बेलीज पहुंचा था।

बोर्ड के अनुसार इन सभी 27 लोगों को टीके लग चुके थे और उनमें थोड़े-बहुत या बिल्कुल भी लक्षण नहीं थे, उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया है। बोर्ड का कहना है कि जहाज के चालक दल के 99.8 फीसद सदस्य और 96.5 फीसद यात्री टीकाकरण से गुजर चुके थे।

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार कार्निवल ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसके जहाज पर संक्रमित लोग हैं लेकिन उसने सटीक आंकड़ा नहीं दिया था। यह जहाज टेक्सास के गाल्वेस्टन से चला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27 people found infected with Kovid-19 on Carnival cruise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे