नेपाल की सत्तारूढ सीपीएन -यूएमएल की बैठक में 24 सदस्यीय संसदीय बोर्ड गठित

By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:22 IST2021-03-18T19:22:46+5:302021-03-18T19:22:46+5:30

24-member parliamentary board constituted in Nepal's ruling CPN-UML meeting | नेपाल की सत्तारूढ सीपीएन -यूएमएल की बैठक में 24 सदस्यीय संसदीय बोर्ड गठित

नेपाल की सत्तारूढ सीपीएन -यूएमएल की बैठक में 24 सदस्यीय संसदीय बोर्ड गठित

काठमांडू, 18 मार्च नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल की बृहस्पतिवार को संसदीय दल की बैठक में 24 सदस्यीय संसदीय बोर्ड और तीन सदस्यीय वैधानिक संशोधन कार्यबल का गठन किया गया। विरोधी धड़े के नेताओं ने इस बैठक का बहिष्कार किया। मीडिया ने यह खबर दी है।

बालूवतार में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष ओली के 100 से अधिक सांसदों ने हिस्सा लिया।

माई रिपब्लिका की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री ओली की अगुवाई वाले 27 सदस्यीय संसदीय बोर्ड में पार्टी के विरोधी धड़े के नेता माधव कुमार नेपाल और झाला नाथ खनल शामिल हैं।

खबर के अनुसार तीन और सदस्य जोड़े जाने के बाद यह बोर्ड पूर्ण आकार ले लेगा।

इस बैठक में हिस्सा लेने वाले सांसद पदम गिरि ने कहा कि पार्टी के विधान को बदलने के लिए तीन सदस्यीय कार्यबल गठित करने का भी फैसला किया गया।

इस कार्यबल में पार्टी के मुख्य सचेतक बिशाल भट्टराई, बिमला राय पौडेल और शेर बहादुर तमांग शामिल हैं।

ओली धड़े की सांसद नीरू देवी पाल ने कहा, ‘‘ प्रतिनिधि सभा के 100 से अधिक सदस्यों ने आज बैठक में हिस्सा लिया।

यूएमएल (यूनीफाईड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) के सांसद शेर बहादुर तमांग ने बताया कि संसदीय दल की अगली बैठक 20 मार्च को होगी और नेपाल खनल गुट के करीब सभी सांसद अगली बैठक में हिस्सा लेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है जो बैठक में नहीं पहुंचे तब उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चर्चा बैठक में नहीं हुई।

संसदीय दल की बैठक प्रधानमंत्री ने ऐसे वक्त बुलायी है जब नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) में नेपाल और खनल का विरोधी धड़ा बुधवार और बृहस्पतिवार को पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक की दिशा में बढ़ चला है।

माई रिपब्लिका के अनुसार लेकिन पार्टी में बढ़ती गुटबाजी के बीच पार्टी के विरेाधी धड़े ने संसदीय दल की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24-member parliamentary board constituted in Nepal's ruling CPN-UML meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे