इजरायल से दूसरे चरण में 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत लौटे 235 नागरिक, आपबीती सुनाई, कहा- 'छात्रों में है डर का माहौल'

By आकाश चौरसिया | Updated: October 14, 2023 10:14 IST2023-10-14T09:52:27+5:302023-10-14T10:14:19+5:30

इजरायल से भारत में दूसरा जत्था आ गया है। इसमें 18000 में से 235 नागरिक वतन लौटे हैं और कुछ ने अपनी आपबीती सुनाई है और कहा कि काफी डर का माहौल है।

235 citizens returned from Israel to India Operation Ganga | इजरायल से दूसरे चरण में 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत लौटे 235 नागरिक, आपबीती सुनाई, कहा- 'छात्रों में है डर का माहौल'

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 235 भारत लौटे नागरिकाअभी भी इजरायल में फंसे 18000 नागरिकअब तक कुल 447 नागरिक पहुंच गए हैं भारत

नई दिल्ली: ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 235 भारतीय शनिवार की सुबह वतन वापसी कर चुके हैं। यह सफर तेल अवीव से दिल्ली एयरपोर्ट तक का रहा।  साथ ही भारत लौटे सभी नागरिकों ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है। 

नई दिल्ली में विमान के लैंड करने के बाद ही प्लेन से उतरे सभी लोगों ने 'वंदे मातरम' के नारे लगाए।

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह 235 भारतीय नागरिकों के वतन वापसी के मौके पर खुद पहुंचे हुए थे। उन्होंने मीडिया से बात कर कहा कि दूसरे चरण के तहत उन भारतीय नागरिकों को वापसी करा रहे हैं, जो देश लौटने की इच्छा रखते हैं। 

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अजय के मद्देनजर इजरायल में फंसे हुए 18000 भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाना हमारा मकसद है। साथ ही उन्होंने कहा, 235 नागरिकों में से 135 छात्र हैं, जबकि दो शिशु भी हैं और बाकी सभी नागरिक हैं। 

इजरायल से आए हुए लौटे नागरिक ने कहा कि अभी जो छात्र फंसे हुए हैं वो काफी डर के माहौल में वहां पर है। भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सभी राज्यों ने अपने प्रतिनिधित्तव भी दिल्ली भेज दिए हैं। अब तक कुल 447 नागरिक भारत आ चुके हैं। 

इस अभियान के निगरानी के लिए मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24 घंटे काम कर रहा है। 

बता दें कि इजरायल के ऊपर हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक से हमला कर दिया था। इस अनहोनी में सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं और मासूमों को हुआ। 

Web Title: 235 citizens returned from Israel to India Operation Ganga

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे