आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,331 नए मामले
By भाषा | Updated: April 7, 2021 19:34 IST2021-04-07T19:34:46+5:302021-04-07T19:34:46+5:30

आंध्र प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,331 नए मामले
अमरावती, सात अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कम से कम 10 जिलों में संक्रमण के कुल 2,331 मामले सामने आए हैं। यह संख्या आठ नवंबर 2020 के बाद सामने आई सबसे ज्यादा है।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,13,274 हो गए हैं।
राज्य में कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 7,262 पर पहुंच गई।
ताजा बुलेटिन के अनुसार अब तक 8,92,736 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 13,276 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।