नेपाल में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:27 IST2021-08-02T20:27:42+5:302021-08-02T20:27:42+5:30

नेपाल में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत
काठमांडू, दो अगस्त नेपाल में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 9,898 हो गई है।
देश के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में नेपाल में संक्रमण के 3,125 नए मामले सामने आए जिससे नेपाल में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,99,649 हो गई है जिनमें 6,58,122 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,925 लोगों ने महामारी को मात दी।
मंत्रालय ने कहा कि देश में इस अवधि में कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 9,898 हो गई है।
इसने बताया कि नेपाल में कोविड-19 से ठीक होने की दर 94.1 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है। देश में संक्रमण के 31,629 उपचाराधीन मामले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।