वेनेजुएला: तेज बारिश और भूस्खलन के कारण 22 लोगों की हुई मौत, 55 अब भी लापता, 20 हजार बचावकर्मी तैनात

By भाषा | Published: October 10, 2022 10:02 AM2022-10-10T10:02:05+5:302022-10-10T10:04:44+5:30

तेज बारिश और भूस्खलन पर बोलते हुए वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा, ‘‘ हमें 22 लोगों के शव मिल चुके हैं और 55 लोग अब भी लापता हैं।’’

22 people died due to heavy rains and landslides Venezuela 55 still missing 20,000 rescue workers deployed | वेनेजुएला: तेज बारिश और भूस्खलन के कारण 22 लोगों की हुई मौत, 55 अब भी लापता, 20 हजार बचावकर्मी तैनात

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsवेनेजुएला में लगातार बारिश के कारण देश के 23 राज्यों में से 11 में बाढ़ आ गई है।ऐसे में इस बाढ़ में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 55 अभी भी लापता है। इसे देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में बचावकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों समेत 20,000 अधिकारियों की तैनाती हुई है।

कैरेकस: मध्य वेनेजुएला के एक शहर में कई दिन से जारी लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। सैंटोस मिशेलेना के लास तेजेरियास में पहाड़ी इलाकों से बह कर आए मलबे के कारण 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य लोग अब भी लापता हैं। 

बताया जा रहा है कि वेनेजुएला के आधा दर्जन राज्य में बाढ़ आ चुका है जिस कारण भारी तबाही देखने को मिली है। ऐसे में बचाव कार्य जारी है और भारी तादात में बचावकर्मियों की तैनाती की गई है। 

तेज बारिश और भूस्खलन के कारण 22 लोगों की हुई मौत- उपराष्ट्रपति 

देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने सरकारी टेलीविजन चैनल ‘वेनेजोलाना डे टेलीविजन’ को बताया कि रविवार तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘लास तेजेरियास के मध्य क्षेत्र में भीषण भूस्खलन हुआ।’’ इस क्षेत्र में पांच नदियों में बाढ़ आ गई है। 

55 लोग अभी भी लापता है

इस पर बोलते हुए रोड्रिग्ज ने कहा, ‘‘ हमें 22 लोगों के शव मिल चुके हैं और 55 लोग अब भी लापता हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अब भी कई लोग फंसे हुए हैं और हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने बताया कि भूस्खलन के कारण जिन लोगों के मकान तबाह हो गए हैं, उनके लिए आश्रयस्थल बनाए जाएंगे। 

आपको बता दें कि वेनेजुएला में पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश के कारण देश के 23 राज्यों में से 11 में बाढ़ आ गई है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचावकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों समेत 20,000 अधिकारियों को तैनात किया गया है। 

Web Title: 22 people died due to heavy rains and landslides Venezuela 55 still missing 20,000 rescue workers deployed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे