दक्षिण-पूर्वी चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले

By भाषा | Updated: September 13, 2021 12:43 IST2021-09-13T12:43:01+5:302021-09-13T12:43:01+5:30

22 new cases of corona virus infection in southeast china | दक्षिण-पूर्वी चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले

दक्षिण-पूर्वी चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले

बीजिंग, 13 सितंबर (एपी) दक्षिण-पूर्वी चीन के एक प्रांत में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण का हाल में जो प्रकोप फैला है उसमें कुल 43 नए मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बीते 24 घंटे में पुतियान शहर में संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं, छह मामले क्वानझोऊ शहर में और एक मामला शियामेन से सामने आया है जो बताता है कि वायरस दक्षिण की ओर भी फैल रहा है। संक्रमण के सारे मामले फुजियान प्रांत में हैं।

पुतियान शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। शहर से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को 48 घंटे पहले जांच करवाना अनिवार्य है और रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होने पर ही इजाजत दी जाएगी।

शहर में शनिवार को बस एवं ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई तथा सिनेमा, बार आदि भी बंद कर दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 22 new cases of corona virus infection in southeast china

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे