चीन में कोयले की खान में पानी भरने के बाद 22 खनिक फंसे
By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:37 IST2021-12-16T18:37:05+5:302021-12-16T18:37:05+5:30

चीन में कोयले की खान में पानी भरने के बाद 22 खनिक फंसे
बीजिंग, 16 दिसंबर चीन के शहर शीआओयी में एक कोयले की खान में पानी भर जाने के बाद उसमें 22 लोग फंस गए हैं। खान में अवैध खनन किया जा रहा था।
स्थानीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसा शन्शी प्रांत में शीशीन्झुआंग टाउनशिप के डुशीगोओ गांव में स्थित कोयले की एक खान में बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटना के वक्त भूमिगत खान में 22 लोग काम कर रहे थे।
खबर के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। स्थानीय जन सुरक्षा विभाग ने दुर्घटना में शामिल होने के शक में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है जबकि खान के मालिक की तलाश की जा रही है जो फरार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।