पाकिस्तान में 73 साल बाद 200 साल पुराना गुरुद्वारा सिखों को वापस सौंपा गया, समुदाय के लोग खुश

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:44 AM2020-07-24T05:44:01+5:302020-07-24T05:44:01+5:30

प्रांतीय सरकार ने मरम्मत कार्य के बाद अब यह गुरुद्वारा पुन: सिख समुदाय को सौंप दिया है।

200 year old Gurdwara handed back to Sikhs in Balochistan | पाकिस्तान में 73 साल बाद 200 साल पुराना गुरुद्वारा सिखों को वापस सौंपा गया, समुदाय के लोग खुश

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि क्वेटा में मस्जिद रोड स्थित श्री गुरु सिंह गुरद्वारा बुधवार को आधिकारिक रूप से सिखों को सौंप दिया गया।बलूचिस्तान में सिख समुदाय समिति के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने इस कदम का स्वागत किया

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में 200 साल पुराना एक गुरुद्वारा सिखों को वापस सौंप दिया गया है जिसका इस्तेमाल 70 साल से अधिक समय से सरकारी हाईस्कूल के रूप में किया जा रहा था।

प्रांतीय सरकार ने मरम्मत कार्य के बाद अब यह गुरुद्वारा पुन: सिख समुदाय को सौंप दिया है। अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा में मस्जिद रोड स्थित श्री गुरु सिंह गुरुद्वारा बुधवार को आधिकारिक रूप से सिखों को सौंप दिया गया।

इस गुरद्वारे का इस्तेमाल पिछले 73 साल से सरकारी बालिका हाईस्कूल के रूप में किया जा रहा था।  बलूचिस्तान में सिख समुदाय समिति के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने इस कदम का स्वागत किया और इसे “प्रांत में रहने वाले सिख समुदाय को बलूचिस्तान सरकार की ओर से उपहार बताया।”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसबीर सिंह ने कहा, “प्रांत का सिख समुदाय इस बात से बहुत खुश है कि हमारे प्राचीन गुरुद्वारे को पाकिस्तान की सरकार और बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने 73 साल बाद हमें सौंप दिया है और अब हम वहां अपना धार्मिक क्रिया कलाप जारी रख सकते हैं।”

Web Title: 200 year old Gurdwara handed back to Sikhs in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे