कैलिफोर्निया में जमीन धंसने से 20 लोगों की मौत, चार लापता

By IANS | Published: January 15, 2018 11:09 AM2018-01-15T11:09:23+5:302018-01-15T11:12:05+5:30

बाढ़ और भूस्खलन की वजह से लगभग 100 घर नष्ट हो गए हैं जबकि 500 इमारतें भी नष्ट हुई हैं।

20 dead, four missing in California landslide | कैलिफोर्निया में जमीन धंसने से 20 लोगों की मौत, चार लापता

कैलिफोर्निया में जमीन धंसने से 20 लोगों की मौत, चार लापता

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीते सप्ताह बाढ़ और जमीन धंसने से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 20 हो गई। इसके साथ ही चार लोग अभी भी लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे ने सांता बारबरा काउंटी प्रशासन के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर एक और शव मिला था। लापाता लोगों की तलाश जारी है।

बीते मंगलवार को भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। सांता बारबरा अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बारिश के बाद जमीन धंसने से 28 लोग घायल हो गए, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है।

काउंटी अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ और भूस्खलन की वजह से लगभग 100 घर नष्ट हो गए हैं जबकि 500 इमारतें भी नष्ट हुई हैं। एसबीसीएफडी के प्रवक्ता टॉम हेन्जगेन ने बताया कि चार लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों में 28 वर्षीया महिला फैबियोला बेनिट्ज और उनमें बच्चे जोनाथन बेनिट्ज (10) और केली बेनिट्ज (3) हैं। 
 

Web Title: 20 dead, four missing in California landslide

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे