सिंगापुर में बांग्लादेशी निर्माण श्रमिक पर आतंकवाद संबंधी 15 आरोप

By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:54 IST2021-12-23T16:54:54+5:302021-12-23T16:54:54+5:30

15 terrorism-related charges against Bangladeshi construction worker in Singapore | सिंगापुर में बांग्लादेशी निर्माण श्रमिक पर आतंकवाद संबंधी 15 आरोप

सिंगापुर में बांग्लादेशी निर्माण श्रमिक पर आतंकवाद संबंधी 15 आरोप

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 23 दिसंबर बांग्लादेश के, कट्टरपंथी सोच रखने वाले एक निर्माण श्रमिक को आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित 15 आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

एक खबर के अनुसार, उसे संघर्षग्रस्त सीरिया के आतंकवादी संगठनों को धन हस्तांतरित करते हुए पाया गया था।

‘टुडे’ अखबार ने न्यायिक दस्तावेजों के हवाले से अपनी खबर में बृहस्पतिवार को बताया कि 27 वर्षीय अहमद फैसल ने ‘जस्टगिविंग’ जैसी भुगतान साइटों के माध्यम से कथित तौर पर धन हस्तांतरण किया था।

खबर के अनुसार फैसल पर यह भी आरोप है कि उसे पता था कि इस धन हस्तांतरण से सीरियाई गृहयुद्ध में शामिल एक सक्रिय सुन्नी इस्लामी आतंकवादी समूह ‘हयात तहरीर अल-शाम’ को फायदा होगा।

सिंगापुर पुलिस के वाणिज्यिक मामलों के विभाग द्वारा एक समानांतर जांच में पाया गया कि 2020 में फरवरी और अगस्त के बीच, फैसल ने ऑनलाइन मंचों ‘जस्टगिविंग’, ‘हीरोइक हार्ट्स ऑर्गनाइजेशन’ और ‘गिवब्राइट’ के जरिये 15 बार धनराशि कथित तौर पर हस्तांतरित की।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि फैसल को सिंगापुर के आतंकवाद (वित्तपोषण रोकथाम) अधिनियम के तहत 15 आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्रालय ने बताया कि फैसल ने 2017 की शुरुआत से यहां निर्माण क्षेत्र में काम किया था। वर्ष 2018 में, वह कट्टरपंथी हो गया और आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) का अनुसरण करने लगा था।

मंत्रालय ने बताया कि यदि उसे दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा होती है, तो फैसल के खिलाफ नजरबंदी आदेश रद्द कर दिया जाएगा और वह अदालत द्वारा सुनाई गई सजा काटेगा। अपने कट्टरपंथी विचारों को फैलाने से रोकने के लिए उसे अन्य कैदियों से भी अलग रखा जाएगा।

फैसल को आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों की जांच के लिए पिछले साल नवंबर में आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई की।

मामले की अगली सुनवाई अगले साल 16 फरवरी को होगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आतंकवाद और आतंकवाद का वित्तपोषण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, और आतंकवादी समूहों को धन तथा सामग्री से वंचित करने के लिए वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 terrorism-related charges against Bangladeshi construction worker in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे