बगदाद के उपनगर में बम विस्फोट में 15 लोग घायल: इराकी सेना

By भाषा | Updated: July 1, 2021 08:42 IST2021-07-01T08:42:33+5:302021-07-01T08:42:33+5:30

15 injured in bomb blast in Baghdad suburb: Iraqi army | बगदाद के उपनगर में बम विस्फोट में 15 लोग घायल: इराकी सेना

बगदाद के उपनगर में बम विस्फोट में 15 लोग घायल: इराकी सेना

बगदाद, एक जुलाई (एपी) बगदाद के एक व्यस्त बाजार में बुधवार को एक बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए। इराक की सेना की ओर से यह जानकारी दी गई।

सेना ने बताया कि राजधानी के पूर्वी हिस्से के एक उपनगर सद्र शहर के मारिदी बाजार क्षेत्र में एक गुमटी के नीचे रखा बम फट गया। धमाके में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए और उपचार मिलने के बाद ज्यादातर घायल अस्पताल से चले गए। सुरक्षा बलों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अभी इस धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे हमले करता रहा है।

व्यस्त एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र के बाजार में बम विस्फोट की यह इस साल दूसरी घटना है। इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में कार बम हमले में चार लोग मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 injured in bomb blast in Baghdad suburb: Iraqi army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे