चीन समेत 15 देशों ने दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर, जानें भारत इसमें क्यों नहीं हुआ शामिल

By अनुराग आनंद | Published: November 16, 2020 09:08 AM2020-11-16T09:08:26+5:302020-11-16T09:09:53+5:30

आरसीईपी में 10 आसियान देशों के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं।

15 countries including China signed world's largest free trade agreement, know why India did not join it | चीन समेत 15 देशों ने दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर, जानें भारत इसमें क्यों नहीं हुआ शामिल

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsफू ने कहा कि आरसीईपी संगठन दुनिया भर में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्त व्यापार एग्रीमेंट) को बढ़ावा देगा।इस ग्रुप में भारत (इंडिया) यदि चाहेगा तो बाद में आसानी से शामिल हो सकता है।

नई दिल्ली: चीन ने व्यापार को बढ़ाने के लिए करीब 15 देशों के साथ मिलकर एक समझौता किया है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के 15 देशों ने दुनिया की सबसे बड़ी मुक्त व्यापार संधि माने जाने वाले क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

एबीसी न्यूज की मानें तो 10 आसियान देशों के अलावा इसमें चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। चीन का सस्ता सामान देश में आने की चिंता के मद्धेनजर भारत पिछले साल इसमें शामिल नहीं हुआ था। 

India posts first trade surplus in 18 years as coronavirus hits imports - business news - Hindustan Times

इस ग्रुप में भारत (इंडिया) यदि चाहेगा तो बाद में आसानी से शामिल हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन बैठक में साइन कर करीब 10 आसियान देशों के प्रतिनिधी ने हस्ताक्षर किए हैं।  

India decides not to join RCEP as key concerns not addressed, PM Modi outlines stance | english.lokmat.com

इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले मेजबान देश वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फू ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आठ साल की कड़ी मेहनत के बाद, आज हम आरसीईपी वार्ता को आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर करने के लिए एक निष्कर्ष पर ले आए हैं।

फू ने कहा कि आरसीईपी संगठन दुनिया भर में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्त व्यापार एग्रीमेंट) को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद आसियान के प्रतिनिधी देश दुनिया भर के व्यापार और सप्लाई चैन को बेहतर करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
RCEP: Asia-Pacific countries form world

इस समझौते से सदस्य देशों के बीच व्यापार पर पहले से कम टैरिफ लगेगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक, आरसीईपी समझौता 11 देशों के ट्रांस-पैसिफिक व्यापार सौदे की तुलना में व्यापक है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पद ग्रहण करने के तुरंत बाद ट्रांस-पैसिफिक व्यापार सौदे से खुद को बाहर खींच लिया है। इसके बाद से ही यह संस्था एक बड़ी आर्थिक संगठन के तौर पर सामने आया है। 

Web Title: 15 countries including China signed world's largest free trade agreement, know why India did not join it

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे