बृहस्पतिवार सुबह तक 13,400 लोगों की अफगानिस्तान से निकाला गया: व्हाइट हाउस

By भाषा | Updated: August 26, 2021 19:50 IST2021-08-26T19:50:11+5:302021-08-26T19:50:11+5:30

13,400 people evacuated from Afghanistan till Thursday morning: White House | बृहस्पतिवार सुबह तक 13,400 लोगों की अफगानिस्तान से निकाला गया: व्हाइट हाउस

बृहस्पतिवार सुबह तक 13,400 लोगों की अफगानिस्तान से निकाला गया: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) अमेरिका ने कहा है कि वशिंगटन के समय के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 13,400 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है । इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अफगानिस्तान से पूरी तरह हटने के लिये निर्धारित समय सीमा के निकट आने और काबुल हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमला होने के खतरे की चेतावनी के बीच वहां से 1,500 अमेरिकी नागरिक निकासी का इंतजार कर रहे हैं। हजारों अफगान हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और लगभग दो सप्ताह से लगातार दिन रात संचालित होती उड़ानों के जरिये हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बृहस्पतिवार को हवाई अड्डे के पास वाहन के जरिये बम हमले की चेतावनी मिलने के बावजूद विमान से लोगों को निकालने का काम जारी रहा। व्हाइट हाउस ने कहा कि वाशिंगटन समयानुसार, बृहस्पतिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 13,400 लोगों को निकाला गया। इसमें अमेरिकी सैन्य विमानों में 5,100 लोग तथा इस अभियान में साझेदार देशों के विमानों के जरिये निकाले गए 8,300 लोग शामिल थे। इससे एक दिन पहले 19,000 लोगों को अफगानिस्तान से हवाई मार्ग से निकाला गया था। अपने पूर्व अफगान सहयोगियों, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और अन्य लोगों के लिए चिंतित कई अमेरिकी नागरिकों ने कहा कि उन्हें अमेरिका की कार्रवाई का इंतजार है। अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी सहायता परियोजना के नीति निदेशक सुनील वर्गिज ने कहा, “यह पूरी तरह से अफगानों पर निर्भर है कि वह खतरा उठा कर बाहर निकलने का प्रयास करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13,400 people evacuated from Afghanistan till Thursday morning: White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे