यमन में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच झड़पों में 130 लड़ाके मारे गये: अधिकारी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:11 IST2021-09-28T20:11:57+5:302021-09-28T20:11:57+5:30

130 fighters killed in clashes between government forces and rebels in Yemen: Officials | यमन में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच झड़पों में 130 लड़ाके मारे गये: अधिकारी

यमन में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच झड़पों में 130 लड़ाके मारे गये: अधिकारी

सना, 28 सितंबर (एपी) यमन के सरकारी बलों और देश के हूती विद्रोहियों

के बीच दो दिनों की भीषण झड़पों में 130 से अधिक लड़ाके मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर विद्रोही हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विद्रोहियों ने इस साल की शुरुआत में मारिब पर अपने हमलों को फिर से शुरू किया है जिससे कई लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

आदिवासी बुजुर्गों, सरकार और विद्रोही अधिकारियों के अनुसार लड़ाई की नई घटनाएं मारिब के दक्षिण में हुई है जहां विद्रोही सरकारी सुरक्षा को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

मारिब शहर में संघर्ष बढ़ने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए सऊदी अरब की यात्रा की थी। अमेरिका ने यमन के वर्षों के युद्ध में संघर्ष विराम के लिए दबाव डाला है।

गौरतलब है कि यमन 2014 के बाद से गृहयुद्ध से ग्रस्त है, जब ईरान समर्थित हूती ने राजधानी सना और देश के अधिकांश उत्तर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 130 fighters killed in clashes between government forces and rebels in Yemen: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे