पाकिस्तान के कराची में धमाका, 12 लोगों की मौत, कई लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2021 17:11 IST2021-12-18T17:06:02+5:302021-12-18T17:11:15+5:30

खबर के मुताबिक इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ICU में भेजा गया है।

12 killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi | पाकिस्तान के कराची में धमाका, 12 लोगों की मौत, कई लोग घायल

इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। (फाइल फोटो)

Highlights13 लोगों के घायल होने की खबर, कुछ हालत गंभीरनाले से गैस लीक होने की वजह से हुआ धमाका: पुलिस

कराची:पाकिस्तान के कराची शहर के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में शनिवार की दोपहर एक इमारत में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई। इस विस्फोट में कई लोगों के घायल हुए हैं। साथ ही अभी लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें पुलिस और बचाव दल के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बचाव दल के द्वारा धमाके में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह विस्फोट सीवेज सिस्टम में हुआ जिससे बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि फिर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

नाले से गैस लीक होने की वजह से हुआ धमाका

रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट कराची के बंदरगाह शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे नाले में हुआ था। पुलिस के मुताबिक यह धमाका नाले से गैस लीक होने की वजह से हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस किस कारण लीक हुआ, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

13 लोगों के घायल होने की खबर, कुछ गंभीर रूप हुए घायल

खबर के मुताबिक इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ICU में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की वजह से पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और पास में खड़ा एक वाहन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। शहर में कई सीवेज चैनलों को ढक दिया गया है। इनमें ज्यादातर अवैध रूप से बनाए गए हैं।

Web Title: 12 killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे