इराक के गांव में इस्लामिक स्टेट के हमले में 12 लोग मारे गये

By भाषा | Updated: December 3, 2021 17:05 IST2021-12-03T17:05:33+5:302021-12-03T17:05:33+5:30

12 killed in Islamic State attack on Iraqi village | इराक के गांव में इस्लामिक स्टेट के हमले में 12 लोग मारे गये

इराक के गांव में इस्लामिक स्टेट के हमले में 12 लोग मारे गये

एरबिल (इराक), तीन दिसंबर (एपी) उत्तरी इराक के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में कुर्दिश बल के एक सदस्य समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। कुर्दिश मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी।

सरकारी प्रसारक रूडा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह हमला मखमौर क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ जिसके बाद कुर्दिश पेशमेर्गा बलों के साथ टकराव पैदा हो गया। मारे गये लोगों में नौ पेशमर्गा एवं तीन नागरिक हैं।

वैसे इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अन्य ब्योरा भी तत्काल उपलब्ध नहीं है।

आईएस को 2017 में लड़ाई के मैदान में हरा दिया गया था लेकिन कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों समेत इराकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किया जाना आम है। कई इलाकों में आतंकी सक्रिय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 killed in Islamic State attack on Iraqi village

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे