CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर युवक ने चलाई गोली, वायरल तस्वीर में चुपचाप खड़ी दिखी पुलिस

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 30, 2020 05:16 PM2020-01-30T17:16:18+5:302020-01-30T17:16:18+5:30

इस युवक ने पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बीच 'ये लो आजादी' का नारा भी लगाया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया, साथ ही पीछे की तरफ साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस इस पूरे नजारे को चुपचाप खड़े देख रही है।

Youth opened fire on protesters protesting CAA, This picture is going viral | CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर युवक ने चलाई गोली, वायरल तस्वीर में चुपचाप खड़ी दिखी पुलिस

CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर युवक ने चलाई गोली, पुलिस देखती रही नजारा; वायरल हो रही है यह तस्वीर

राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी। गोली चलाने के बाद युवक हथियार लहराते हुए आराम से निकल गया। सोशल मीडिया पर इस युवक की गोली चलाते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

इस युवक ने पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बीच 'ये लो आजादी' का नारा भी लगाया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया, साथ ही पीछे की तरफ साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस इस पूरे नजारे को चुपचाप खड़े देख रही है। 

इस पूरी घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी। हालांकि बाद में व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। यह पूरी घटना टेलीविजन कैमरों में रिकार्ड हो गई जिसमें दिखा कि हल्के रंग की पैंट और गहरे रंग की जैकेट पहना व्यक्ति पुलिस द्वारा बैरिकेड की गई खाली सड़क से निकलता है और मुड़़कर प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाता है ‘‘ये लो आजादी।’’ 

कुछ टेलीविजन चैनलों ने कहा कि पिस्तौल लिये हुए व्यक्ति की पहचान गोपाल के तौर पर हुई है लेकिन इसकी अभी तत्काल पुष्टि नहीं हो पायी है। विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा आमना आसिफ ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाये हुए हैं। अचानक पिस्तौल लिये हुए व्यक्ति आया और गोली चला दी। एक गोली मेरे मित्र के हाथ पर लगी।’’ 

उसने कहा कि उसका मित्र शादाब फारुक घायल हो गया और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। आमना ने बताया कि शादाब जनसंचार का छात्र है। एक अन्य छात्र अल अमीन ने कहा कि व्यक्ति अपनी पिस्तौल लहरा रहा था और चिल्ला रहा था ‘‘ये लो आजादी।’’ 

जब यह घटना हुई उस समय वहां पुलिस की भारी तैनाती थी और बड़ी संख्या में मीडिया भी मौजूद था। छात्र जामिया से महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जा रहे थे। मार्च को विश्वविद्यालय के पास होली फैमिली अस्पताल के करीब रोक दिया गया। छात्र इसी क्षेत्र में बैठ गए और ‘पुलिस वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। 

जब वे नारे लगा रहे थे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से शांति बनाये रखने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कहा। डीसीपी (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि छात्र जामिया से राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। 

बिस्वाल ने कहा, ‘‘उन्हें बार बार कहा जा रहा था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। हमने होली फैमिली अस्पताल से ठीक पहले सड़क पर बैरिकेड लगा दिये थे। इस बीच एक व्यक्ति को भीड़ में देखा गया जो कोई चीज लहरा रहा था जो एक हथियार प्रतीत हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं। एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।’’

Web Title: Youth opened fire on protesters protesting CAA, This picture is going viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे