ठळक मुद्देWorm Found in Biryani: वेज बिरयानी में कीड़ा निकला, नोएडा की घटना, मौके पर पहुंची फूड विभाग की टीम
Worm Found in Biryani: बर्गर, पिज्जा, मोमो के बाद अब बिरयानी में भी कीड़ा निकालने की घटना सामने आई है। नोएडा में एक शख्स ने वेज बिरयानी का आर्डर दिया और जब पैकेट खोला तो उसमें एक कीड़ा दिखाई दिया। कीड़ा देखकर शख्स के होश उड़ गए और इसकी जानकारी फूड विभाग को दी गई जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बिरयानी का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया। सोशल मीडिया @JhalkoDelhi नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है।