तीस साल से ड्राइविंग टेस्ट पास करने की कोशिश कर रही महिला, खर्च किए इतने लाख

By वैशाली कुमारी | Published: August 24, 2021 04:57 PM2021-08-24T16:57:43+5:302021-08-24T17:03:30+5:30

इसाबेल के बार बार असफल होने का कारण उनके अंदर का एक डर है। इसाबेल 17 की थीं जब उन्होंने ड्राइविंग सीखना शुरू किया था, लेकिन लगभग 1000 लेसन्स लेने के बावजूद वे ड्राइविंग टेस्ट में असफल रहीं।

Woman trying to pass driving test for thirty years, spent so many lakhs rupees | तीस साल से ड्राइविंग टेस्ट पास करने की कोशिश कर रही महिला, खर्च किए इतने लाख

इसाबेल 30 साल से ड्राइविंग टेस्ट पास करने की असफल कोशिश कर रही है।

Highlightsलगभग 1000 लेसन्स लेने के बावजूद वे ड्राइविंग टेस्ट में असफल रहींअबतक अपना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 10 हजार पाउंड ( करीब 10 लाख रुपए ) खर्च कर चुकी हैं

कार चलाना बहुत आसान है, थोड़ी सी प्रैक्टिस और बस आप सीख गए। अगर आप भी यही सोचते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। यहां बात करेंगे एक ऐसी महिला की जो 30 साल से ड्राइविंग टेस्ट पास करने की असफल कोशिश कर रही है। इतने वर्षों की मेहनत के बावजूद वह कामियाब नहीं हो सकी, और अबतक अपना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 10 हजार पाउंड ( करीब 10 लाख रुपए ) खर्च कर चुकी हैं।

दरअसल ब्रिटेन की 47 वर्षीय इसाबेल स्टेडमैन के बार बार असफल होने का कारण उनके अंदर का एक डर है। इसाबेल 17 की थीं जब उन्होंने ड्राइविंग सीखना शुरू किया था, लेकिन लगभग 1000 लेसन्स लेने के बावजूद वे ड्राइविंग टेस्ट में असफल रहीं।

इसाबेल एक सुपरमार्केट में काम करती हैं, उन्होंने कहा मैं लगातार इतने वर्षों से असफल हो रही हूं इसका कारण मेरा एक डर है, और इसी कारण मैं कभी कार में बैठी नहीं।

इसाबेल कहती हैं, जब भी मैं कार में बैठती हूं तो मुझे कुछ समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है। अचानक से चिंता घेर लेती है और ऐसा लगता है जैसे मेरा सर फट जाएगा। इसाबेल को ड्राइविंग के दौरान ब्लैक आउट की समस्या हो जाती है। उन्हें कार के भीतर घबराहट होने लगती है और वो जल्द ही अपने घर जाना चाहती हैं।

इतना कुछ झेलने के बावजूद वो कार चलाने को बेताब रहती हैं। उनकी इस बेताबी की वजह है उनकी एक ख्वाहिश, दरअसल दो बच्चों की मां इसाबेल की ख्वाहिश है कि वो एक दिन अपने बच्चों को यूनिवर्सिटी छोड़ने जाएं।
उन्होंने कहा मै ये सीखना चाहती हूं ताकि मुझे अपने दुर दराज के रिश्तेदारों से मिलने में कोई परेशानी ना हो।

इसाबेल मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि मुझसे पहले शायद मेरे दोनों बच्चे ड्राइविंग टेस्ट पास कर लें। उनके दोनों बच्चे ड्राइविंग लेसन लेे रहे हैं और उन्हें इसमें कोई समस्या नहीं आ रही। उनका कहना है कि भले ही मैंने इतने साल एक बुरे सपने की तरह काटे हैं लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि एक दिन वे सफल होंगी।

Web Title: Woman trying to pass driving test for thirty years, spent so many lakhs rupees

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे