ठळक मुद्देVIDEO: समुद्र किनारे वीडियो बना रही थी महिला, मौत से हुआ सामना, देखें वायरल वीडियो
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला बाली में समुंद्र किनारे वीडियो शूट कर रही होती है। महिला वीडियो में इतनी ज्यादा खोई रहती है की पीछे से आती तेज लहरों को नहीं देख पाती। लहरें इतनी तेज होती हैं की महिला को उठाकर दूर फेंक देती है, वीडियो में सब धुंधला हो जाता है महिला टूरिस्ट ने कैप्शन में अपना अनुभव भी साझा किया है। महिला ने बताया की यह उनके जीवन का सबसे डरावना पल था।