रील बनाते हुए गंगा नदी में डूबी महिला, मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहा मासूम, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 16, 2025 20:52 IST2025-04-16T20:52:08+5:302025-04-16T20:52:08+5:30
Woman Drowned in Ganges River: रील बनाने के चक्कर में कई लोग अपनी जान मुश्किल में डाल देते हैं, ऐसा ही एक दुखद घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुई है, यहां एक महिला रील बनाते-बनाते गंगा नदी की तेज धारा में बह गई।

रील बनाते हुए गंगा नदी में डूबी महिला, मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहा मासूम, देखें वीडियो
Highlightsरील बनाते हुए गंगा नदी में डूबी महिला, मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहा मासूम, देखें वीडियो
Woman Drowned in Ganges River: रील बनाने के चक्कर में कई लोग अपनी जान मुश्किल में डाल देते हैं, ऐसा ही एक दुखद घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुई है, यहां एक महिला रील बनाते-बनाते गंगा नदी की तेज धारा में बह गई। घटना उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट की बताई जा रही है पीछे से एक बच्चा चिल्लाता रह गया मम्मी-मम्मी, आस-पास के लोगो ने बताया की महिला का संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नदी में जा गिरी।
रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं।
— Priya singh (@priyarajputlive) April 16, 2025
देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई।
मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं। pic.twitter.com/liON5WcZKJ