नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दुनियाभर में मची तबाही को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर चीन की तरफदारी करने का आरोप तक लगा दिया है। अमेरिका ने WHO की फंडिंग भी रोक दी है। इन सब आरोपों WHO के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अदानोम गेब्रेयसस ने अपने ट्विटर पर लिखा- 'LOVE'. इस ट्वीट पर WHO के चीफ टेडरोस ट्रोल हो गए हैं।
टेडरोस के लव वाले ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि प्यार सिर्फ आप चीन से करते हैं। एक यूजर ने लिखा, चीन।
एक यूजर ने लिखा, 'शी जानते हैं WHO is in love'।
एक यूजर ने नसीहत देते हुए लिखा, 'सभी से प्रेम करो। सभी इंसानों, सभी जीवित चीजों और सबसे महत्वपूर्ण है कि सभी देशों से, किसी एक से नहीं।'
देखें और लोगों के ट्वीट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ डॉ. टेडरोस अदानोम गेब्रेयसस पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना को शुरुआती दौर में सीमित करने के गंभीर प्रयास नहीं किए हैं।