पाउट, डक या विंक फेस? सेल्फी लेने का हर तरीका खोलता है आपके कई राज

By गुलनीत कौर | Updated: June 30, 2018 17:03 IST2018-06-30T17:03:09+5:302018-06-30T17:03:09+5:30

आप सेल्फी लेते समय किस तरह से मुंह बनाते हैं, कैसा पोज या एंगल लेते हैं, इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में कुछ खास बातें पता चलती हैं

What Your Selfie style Says About Your Personality | पाउट, डक या विंक फेस? सेल्फी लेने का हर तरीका खोलता है आपके कई राज

पाउट, डक या विंक फेस? सेल्फी लेने का हर तरीका खोलता है आपके कई राज

कहते हैं कि हमारी चॉइस का रंग हमारे करैक्टर के बारे में काफी कुछ बताता है। ब्लैक कलर पसंद करने वाले आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक वाले होते हैं तो लाल रंग पसंद करने वाले झगड़ालू और तेज-तर्रार कहलाते हैं। लेकिन जब रंगों की चॉइस हमारे बारे में इतना कुछ बता सकती है तो सेल्फी लेने का तरीका क्यों नहीं? जी हां, आप सेल्फी लेते समय किस तरह से मुंह बनाते हैं, कैसा पोज या एंगल लेते हैं, इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में कुछ खास बातें पता चलती हैं। आइए जानते हैं क्या...

1. पाउट या डक फेस

होंठों को आगे की ओर खींच कर बैलून स्टाइल में पाउट बनाना या बतख के चेहरे की तरह होंठों को बनाना, अगर आप हमेशा ही सेल्फी लेते समय इस तरह का चेहरा बनाते हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इमोशन के मामले में ये लोग कभी भी स्थिर नहीं रहते हैं।

 

2. सीधा कैमरा में देखना

अगर बिना किसी तरह का चेहरा बनाए हुए आप केवल हल्की की स्माइल देते हैं और सीधा फोन के कैमरा में देखते हैं तो यह आपकी एक अच्छी लीडर की खूबी को दर्शाता है। 

3. जोर से हंसते हुए सेल्फी लेना

कुछ लोग जब भी सेल्फी लेते हैं तो या तो जोर से हंसते हैं या फिर एक वाइड स्माइल देते हैं। ऐसे लोग जिन्दगी में हर चीज का तजुर्बा लेने वाले होते हैं। इनकी सोच सकारात्मक होती है और ये किसी भी बात को कहने में शर्म महसूस नहीं करते हैं।

4. अजीबोगरीब चेहरे

कभी जीभ बाहर निकालकर तो कभी दांतों को पीसते हुए या फिर आंखों को घुमाते हुए। अगर ऐसे सेल्फी लेने वाले दिखें तो समझ जाएं कि इनसे अच्छे दोस्त आपको कहीं नहीं मिल सकते हैं। ये लोग हर पार्टी की जान होते हैं। मस्ती करना और कराना, इनका बेसिक मुद्दा होता है। 

5. कैमरा को बेहद पास लाकर सेल्फी लेने वाले

ऐसे सेल्फी जिसमें सिर्फ और सिर्फ चेहरा दिखे और बैकग्राउंड ना के बराबर हो, ऐसी सेल्फी लेने वाले लोग अपनी प्राइवेसी से प्यार करने वाले होते हैं।

6. अपने साथ पूरा बैकग्राउंड कवर करके सेल्फी लेने वाले लोग

खुद का केवल चेहरा हो या फिर पूरी बॉडी, हाथ से सेल्फी लें या सेल्फी स्टिक से, लेकिन अगर कोई बैकग्राउंड को पूरी तरह लेते हुए स्लेफिए लें तो ऐसे लोग 'दिखावा' करने वाले होते हैं। ये लोग दुनिया को यह दिखावा करते हैं कि वे कितना फन कर रहे हैं, और इन्हीं के पास हर चीज की खुशी है। 

7. हाई एंगल सेल्फी

हमेशा हाथ को काफी हाइट पर रखकर सेल्फी लेने वाले लोग सेल्फिश किस्म के होते हैं। ये लोग दूसरों से अधिक अपने बारे में सोचते हैं।

8. लो एंगल सेल्फी

कैमरा को बिलकुल सामने से भी कम हाइट पर रखकर सेल्फी लेने वाले लोग शर्मीले किस्म के होते हैं। ये लोग कभी-कभी केवल शौक के लिए ही सेल्फी ले लेते हैं। 

Web Title: What Your Selfie style Says About Your Personality

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे