बेलन की मार से बचने के लिए लोग रहते हैं अविवाहित?, सीएम योगी ने सुरेश कुमार खन्ना पर मज़ाकिया अंदाज़ में कटाक्ष किया, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2025 19:05 IST2025-03-12T19:03:57+5:302025-03-12T19:05:36+5:30
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अविवाहित 71 वर्षीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली,‘‘‘खन्ना जी यहां बैठे हैं। बेचारे!

photo-lokmat
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करने के सिलसिले में सब्सिडी के वितरण के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कुमार खन्ना पर मज़ाकिया अंदाज़ में कटाक्ष किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा पूर्व में गैस सिलेंडर का कनेक्शन हासिल करने में होने वाली कठिनाइयों का जिक्र किए जाने की तरफ इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि कई लोग रसोई गैस खत्म होने के घरेलू नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना चुनते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अविवाहित 71 वर्षीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली,‘‘‘खन्ना जी यहां बैठे हैं। बेचारे!
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/gnahldVvTA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
यह उपहार होली के पहले आप सभी को उपलब्ध करवा रहे हैं... pic.twitter.com/AvZDTsDzAG— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
उन्हें पता था कि अगर त्योहारों के दौरान मेहमान आ गए और गैस सिलेंडर खत्म हो गया, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी। भोजन और त्योहार के व्यंजन कैसे बनेंगे? इसीलिए लोग चिंता में रहते थे।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पहले, स्थिति ऐसी थी कि गैस कनेक्शन या सिलेंडर मिलना लगभग असंभव था। बहुत से लोग जानते थे कि उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाएगा।
बेटी की शादी के लिए ₹1,00,000 की सहायता राज्य सरकार देगी, मेधावी बेटियों के लिए स्कूटी भी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं… pic.twitter.com/0th3jYyt7Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
अब राशन की दुकानों को भी हम मॉडर्न शॉप के रूप में बना रहे हैं... pic.twitter.com/CXt1SiZab1— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
इसलिए, कुछ लोगों ने शादी ही नहीं करने का फैसला किया।’’ अपने व्यंग्य को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने याद किया कि कैसे गैस सिलेंडर की व्यवस्था करने के लिए बाहर जाने वाले लोगों को या तो राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने पर पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता था या घर पर डांट खानी पड़ती थी।
पावन होली पर्व के पूर्व आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लखनऊ में डीबीटी के माध्यम से ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर 'उज्ज्वला उपहार' प्रदान किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
आप सभी पर्व और त्योहार अच्छे ढंग से मना… pic.twitter.com/i0nvOmIbqa
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘अगर आप नेता की तरह काम करने और सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे, तो पुलिस आपको डंडों से पीटती थी। अगर ऐसा नहीं होता, तो आपको घर पर डांट पड़ती थी।’’ उन्होंने कहा कि दोनों से बचने के लिए कुछ लोग अविवाहित ही रहे। नौ बार विधायक रहे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री खन्ना इस टिप्पणी पर अपनी हंसी रोक नहीं पाये और कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोग भी हंस पड़े। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को सब्सिडी देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे गए। यहां मुख्यमंत्री ने 10 महिला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। उन्होंने कहा,‘‘पहले गैस कनेक्शन रिश्वत देकर मिलता था, अब यह मुफ्त में मिल रहा है, होली और दिवाली पर सिलेंडर भी मुफ्त है।’’
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इस बार होली और रमजान एक साथ पड़ रहे हैं, इसका सभी को फायदा होगा । सभी त्योहार खुशी और उत्साह के साथ मनाएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि "डबल इंजन" सरकार वंचितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।