Watch: यात्रियों से भरी फ्लाइट में एक-दूसरे से कुछ यूं लिपटा कपल, शर्मा गए लोग, सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
By अंजली चौहान | Updated: April 11, 2024 16:17 IST2024-04-11T16:13:59+5:302024-04-11T16:17:46+5:30
Flight Viral Video: कई लोगों ने कहा कि जोड़े का व्यवहार अनुचित था और उन्होंने पीडीए की सराहना नहीं की।

Watch: यात्रियों से भरी फ्लाइट में एक-दूसरे से कुछ यूं लिपटा कपल, शर्मा गए लोग, सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
Flight Viral Video: किसी भी सार्वजनिक जगह पर व्यवहार करने का एक तरीका होता है। लोग सार्वजनिक स्थान पर शिष्टाचार का पालन करते हैं, ये बात बचपन से ही हमें सिखाई जाती है। किसी बस, ट्रेन और विमान जैसे सार्वजनिक वाहनों मेंहर कोई इसका खास ध्यान रखता है कि उसके आस-पास के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। हालांकि, सभी लोग ऐसा नहीं सोचते, यही वजह है कि किसी यात्री के कारण अन्य यात्री को परेशानी हुई हो।
चूंकि, जमाना सोशल मीडिया का है ऐसे में विमान में अजीब घटनाओं की कई वीडियो तेजी से वायरल हुई है। अक्सर सोशल मीडिया पर हमने ऐसे तस्वीरें और वीडियो देखे हैं जिसमें विमान में कुछ ऐसा हो रहा जिसने अन्य लोगों को काफी परेशान किया।
हाल ही में एक यूजर द्वारा इंटरनेट की दुनिया में एक पोस्ट शेयर किया गया जिसने सनसनी मचा दी है। वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स वीडियो पर अपना गुस्सा जता रहे हैं। दरअसल, वायरल पोस्ट में एक कपल को विमान में यात्रा कर रहा है, जो कि विमान के भीतर ही अंतरंग ढंग से लिपटा हुआ है।
Can't believe my view on the plane
— FLEA 🇭🇹 (@babyibeenajoint) April 5, 2024
It was like this the whole 4 hour flight. 😆😆 pic.twitter.com/ruz39rLzDm
यात्री के अनुसार, विमान की पूरी यात्रा के दौरान कपल ऐसे ही लिपटा रहा जिससे और यात्री काफी असहज हो गए। एक्स यूजर FLEA ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''विमान को देखकर यकीन नहीं हो रहा कि पूरी 4 घंटे की फ्लाइट ऐसी ही थी।''
उनकी पोस्ट 21 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो गई है, लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां पोस्ट की हैं। अधिकांश उपयोगकर्ता तस्वीरों से खुश हुए और प्रतिक्रिया में चुटकुले और मीम्स साझा किए। लोगों ने कपल के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराया और अपने-अपने विचार साझा किए। पोस्ट के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने लिखा, ''फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ कैसे नहीं कहा???'' एक दूसरे यूजर ने कहा, ''यह बहुत प्यारा है लेकिन मैं उड़ान भरते समय इतना चिंतित रहता हूं कि मुझे हर समय अपनी सीट बेल्ट बांधनी पड़ती है।''