'लड़की को छू कैसे रहे हैं आप', पुलिस ने बाइक, ऑटो और कैब से उतार जबरन बस में ठेला तो चिल्लाए लोग, देखें VIDEO

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 28, 2019 08:39 IST2019-12-28T08:26:40+5:302019-12-28T08:39:20+5:30

एक वीडियो में एक डीटीसी बस में महिला चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है। महिला पुलिस पर बरसती हुई कहती है- 'लड़की को छू कैसे रहे हैं आप'। और भी लोग वीडियो में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए और नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Viral Videos: Delhi Police allegedly pick passers-by forcefully near UP Bhawan, People Protest | 'लड़की को छू कैसे रहे हैं आप', पुलिस ने बाइक, ऑटो और कैब से उतार जबरन बस में ठेला तो चिल्लाए लोग, देखें VIDEO

बस के भीतर पुलिस पर चिल्लाती एक महिला। (Screengrab Source: Facebook/Aamir Aziz)

Highlightsदिल्ली पुलिस पर लोगों को जबरन रास्ते उठाने का आरोपसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उसने यूपी भवन के पास से गुजर रहे लोगों को मनमाने ढंग से रोका और जबरन बस में ठेलकर दूसरे स्थान पर छोड़ा। पुलिस कार्रवाई की चपेट में लगभग हर उम्र वर्ग के लोग आए। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। वीडियो में लोग कहते सुनाई दे रहे हैं कि पुलिस ने उन्हें बाइक, ऑटो और कैब से उतारकर बस में बैठाया। 

वीडियो शुक्रवार (27 दिसंबर) के बताए जा रहे है। शुक्रवार को दिल्ली के यूपी भवन में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लोग जमा हो रहे थे। कुछ वीडियो में लोग खदेड़े जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

एक वीडियो में एक डीटीसी बस में महिला चिल्लाती हुई सुनाई दे रही है। महिला पुलिस पर बरसती हुई कहती है- 'लड़की को छू कैसे रहे हैं आप'। और भी लोग वीडियो में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए और नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

'चाचा को छोड़ दीजिए...'

पुलिसवाले एक बुजुर्ग को जिप्सी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक महिला करुण आवाज में कहती सुनाई दे रही है- 'चाचा को छोड़ दीजिए...' इस पर पुलिस कहती सुनाई दे रही- उन्हें चाय पिलाने ले जा रहे हैं। 


सोशल मीडिया पर पुलिस पर आरोप लग रहा है वह विशेष समुदाय के लोगों दबोच रही है। बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून बनने के कई दिनों बाद भी देश में प्रदर्शन रुके नहीं हैं। विरोध दल और कुछ सामाजिक संगठन नरेंद्र मोदी सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।



Web Title: Viral Videos: Delhi Police allegedly pick passers-by forcefully near UP Bhawan, People Protest

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे