Viral Video: एक ही ट्रैक पर 2 ट्रेनों का हुआ आमना-सामना, मंजर देख दंग रह गए यात्री

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2024 12:47 IST2024-08-02T12:45:33+5:302024-08-02T12:47:43+5:30

Viral Video:इस वीडियो में, एक ही समय में एक ही हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड लाइन पर बर्धमान लोकल और वंदे भारत ...

Viral Video Two trains collided on the same track in West Bengal | Viral Video: एक ही ट्रैक पर 2 ट्रेनों का हुआ आमना-सामना, मंजर देख दंग रह गए यात्री

Viral Video: एक ही ट्रैक पर 2 ट्रेनों का हुआ आमना-सामना, मंजर देख दंग रह गए यात्री

Viral Video:भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा है। जिससे रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। भारतीयों की लाइफलाइन मानी जाने वाली ट्रेन समय से साथ आधुनिक हुई है अब लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाती है जो पहले नहीं थी। हालांकि, सुविधाओं के बावजूद कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। आधुनिकता के इस दौर में रेलवे ने विकास ट्रेनों का किया तो लेकिन हाल के दिनों में रेल के कई हादसे सामने आए। आपने खबरें जरूर पढ़ी होंगी कि जगह-जगह कई यात्री ट्रेन हादसे का शिकार हुई जिसमें हजारों लोग बेमौत मारे गए। अक्सर अधिकारियों या प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही के चलते इन हादसों में आम लोगों की जान चली जाती है। 

इन तमाम पशोपेश के बीच, सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। भारतीय रेल का यह वीडियो, यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के सिबाईचंडी रेलवे स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर एक-दूसरे की ओर बढ़ती दो ट्रेनें दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है।

यह वीडियो टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजु दत्ता द्वारा शेयर किया गया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो में दत्ता ने स्थिति की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा, "आपदा बाल-बाल बच गई, लेकिन एक आपदा होने वाली थी... बर्धमान लोकल और वंदे भारत एक ही समय में एक ही हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड लाइन पर... दोनों ट्रेनों में लगभग 800-1200 यात्री मौजूद थे।"

हालांकि, इस वीडियो की लोकमत हिंदी प्रमाणिकता साबित नहीं करता है। वीडियो कब का है और किस तारीख का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। किन इस घटना ने रेलवे सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं। दत्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे से संबंधित दुर्घटनाओं से निपटने के केंद्र के तरीके की भी आलोचना की और सवाल किया, "भारतीय रेलवे के साथ क्या हो रहा है? कोई टिप्पणी, रेल मंत्री @अश्विनी वैष्णव? श्रीमान @नरेंद्र मोदी, इस अक्षम मंत्री को बर्खास्त करने और भारतीय रेलवे में व्यापक सुधार लाने से पहले आपको कितनी मौतें चाहिए? या यह भारतीय रेलवे के पूर्ण निजीकरण का मार्ग प्रशस्त करने की एक रणनीति है? भारत जवाब मांगता है!"

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो देख दंग रह गए। ऐसा ही कुछ नजारा वीडियो में नजर आया जब रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने दोनों ट्रेन को आमने-सामने देखा तो कई यात्री हैरानी से देखते रहे तो वहीं, कई लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। 

Web Title: Viral Video Two trains collided on the same track in West Bengal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे