Bhubaneswar KIIT hostel: भुवनेश्वर केआईआईटी छात्रावास में नेपाली छात्रा मृत, 3 महीने में दूसरा मामला
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 1, 2025 23:30 IST2025-05-01T23:28:51+5:302025-05-01T23:30:55+5:30
Bhubaneswar KIIT hostel: केआईआईटी की ही एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की कथित आत्महत्या के लगभग ढाई महीने बाद यह घटना सामने आई है।

file photo
Bhubaneswar KIIT hostel: ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में पढ़ने वाली 20-वर्षीय नेपाली छात्रा बृहस्पतिवार को छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। केआईआईटी की ही एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की कथित आत्महत्या के लगभग ढाई महीने बाद यह घटना सामने आई है।
STORY | Nepalese student found dead in hostel room on KIIT campus in Odisha
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2025
READ: https://t.co/6VNNyecTZWpic.twitter.com/TLYeteupLO
Nepalese girl student found dead in Bhubaneswar KIIT hostel, 2nd such case since February: Police.— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2025
प्रकृति ने 16 फरवरी, 2025 को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीटेक छात्रा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कक्ष संख्या 111 से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रा 'कंप्यूटर साइंस' में बीटेक कर रही थी। हालांकि, उसकी पहचान की औपचारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया, “हां, नेपाल की एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने केआईआईटी के महिला छात्रावास में आत्महत्या की है।” नेपाली छात्रा की मृत्यु को लेकर केआईआईटी प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।