FBI चीफ बनने पर वाइट हाउस ने 'मराठी स्टाइल' में काश पटेल का किया स्वागत, वीडियो देख सोशल मीडिया पर झूमे भारतीय

By अंजली चौहान | Updated: February 21, 2025 09:24 IST2025-02-21T09:21:33+5:302025-02-21T09:24:10+5:30

Kash Patel Video: डोनाल्ड ट्रंप के सहायक डैन स्कैविनो ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लोकप्रिय गीत 'मल्हारी' की एक क्लिप पोस्ट की।

viral video Trump Aide Bollywood-Style Celebratory Message For Kash Patel | FBI चीफ बनने पर वाइट हाउस ने 'मराठी स्टाइल' में काश पटेल का किया स्वागत, वीडियो देख सोशल मीडिया पर झूमे भारतीय

FBI चीफ बनने पर वाइट हाउस ने 'मराठी स्टाइल' में काश पटेल का किया स्वागत, वीडियो देख सोशल मीडिया पर झूमे भारतीय

Kash Patel Video: भारतीय मूल के काश पटेल के अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो के डायरेक्टर बनने के बाद से चर्चा काफी तेज है। अमेरिका से लेकर भारत में इसकी खूब चर्चा हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के वफादार माने जाने वाले काश पटेल को सीनेट ने एफबीआई का चीफ चुना है। 

पद ग्रहण करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कई लोग बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने बॉलीवुड स्टाइल में भारतीय मूल के काश पटेल को बधाई दी, जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया। अमेरिका में गुजराती माता-पिता के घर जन्मे पटेल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का नौवां निदेशक नियुक्त किया है।

इस अवसर पर स्कैविनो ने काश को बधाई देने का एक अनूठा तरीका चुना। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लोकप्रिय गीत ‘मल्हारी’ का एक क्लिप पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी ने लिखा, “एफबीआई के नए निदेशक काश पटेल को बधाई।” स्कैविनो ने न केवल रणवीर सिंह वाला गाना चुना, बल्कि काश पटेल का चेहरा भी अभिनेता पर लगा दिया।

इसके बाद गाना चलता है: “धीरे-धीरे बड़ी चली, बड़ी चली है…जो थी चिंगारी”

कुछ एक्स यूज़र्स ने भारत के बाहर के लोगों को गाने के बोल समझने में मदद करने का प्रयास किया, जिसमें वह हिस्सा भी शामिल है जिसमें कहा गया है कि “दुश्मन की देखो जो वट लवली”: ओह माय इतने बुरे तरीके से, ओह माय इतने बुरे तरीके से, हमने दुश्मन को कुचल दिया है! एक सोशल मीडिया यूजर ने उल्लेख किया कि ‘मल्हारी’ भारत में एक लोकप्रिय गाना है।

इससे पहले, डैन स्कैविनो ने उसी 2015 की फ़िल्म के अपने हिट गाने में रणवीर के चेहरे पर डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का एक वीडियो शेयर किया था।

उन्होंने अपने निजी हैंडल से वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, “आज मैं किसी भी तरह से नफरत करने वालों को पागल नहीं करना चाहता - लेकिन इतने शानदार सप्ताह के बाद, चलिए इसे एक और शानदार दिन के साथ खत्म करते हैं! #KAG2020।”

तब भी, 2019 में, इस गाने ने दुनिया भर में उत्सुकता पैदा की थी। स्कैविनो की पोस्ट पर एक दर्शक ने टिप्पणी की थी, “मैं यहाँ सिर्फ़ यह पूछने आया हूँ कि यह किस फ़िल्म या टीवी शो से है, क्योंकि यह एक शानदार डांस सीन है।”

Web Title: viral video Trump Aide Bollywood-Style Celebratory Message For Kash Patel

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे