वीडियो: दिवाली के मौके पर यूट्यूबर ने अपनी कार में लगाया 1 लाख मिर्ची पटाखा और लगा दी आग, आगे जो हुआ देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
By आजाद खान | Updated: October 24, 2022 16:32 IST2022-10-24T16:10:45+5:302022-10-24T16:32:56+5:30
वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि यूट्यूबर एक कार में अपनी टीम के साथ आता है और कार पर मिर्ची पटाखा लगाकर पटाखों में आग लगा देता है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
Viral Video: दिवाली के मौके पर एक यूट्यूबर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसे अपनी कार पर एक लाख पटाखे सजाकर उसमें आग लगाते हुए देखा गया है।
दरअसल, यह यूट्यूबर अपने चैनल पर इस तरह के स्टंट करता रहता है। ऐसे में दिवाली के मौके पर कुछ नया करने के लिए उसने यह स्टंट किया है।
वीडियो में क्या दिखा
इस वीडियो को Crazy XYZ नामक चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि यूट्यूबर एक कार में आता है और उसे पटाखों से सजाता है। दावा किया जा रहा है कि कार को एक लाख मिर्ची पटाखों से सजाया जा रहा है।
आमतौर पर मिर्ची पटाखें देखने में लाल रंग के होते है और ये पतले और लंबे होते है। ऐसे में वह अपनी कार के बाहर वाले बॉडी में पटाखों को सजाता है और फिर वीडियो के अन्त में आग लगा देता है। यूट्यूबर द्वारा कार में लगे पटाखों में आग लगाने के बाद कुछ देर के वहां धमाके के साथ रौशनी हो जाती है।
यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे है। एक यूजर ने कहा कमेंट करते हुए कहा भाईसाहब किसी गरीब को ही दे देते कार तो सारी जिंदगी दुआ देता। वहीं एक और यूजर ने जिस व्यक्ति ने कार को आग लगाने का ड्रामा किया है वो एक यूट्यूबर है, इस तरह का सिरफिरा कृत्य करने वाले को तुरंत अरेस्ट कर कानूनी कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए।
वहीं एक और यूजर ने यूट्यूबर का स्पोर्ट किया है और लिखा है कि वह लड़का 20-30 लोगों को रोजगार देता है और यह सब एक्सपेरिमेंट करने के लिए उसके पास अलग से सेफ जगह है, जहां पर किसी को नुकसान ना हो।