देखें वीडियो: इसी तरीके से हर शाम 2 बेघर बच्चों को पसंदीदा कार्टून दिखाता है स्टोर इंचार्ज, क्लिप देख कई यूजर्स ने कर्मचारी की जमकर तारीफ

By आजाद खान | Updated: January 9, 2023 19:32 IST2023-01-09T19:16:44+5:302023-01-09T19:32:42+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि स्टोर इंचार्ज बडे़ से टीवी डिस्प्ले पर वीडियो को बदल रहा है और अंत में बच्चों के उनके पसंद वाला कार्टून दिखा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

viral video shows store incharge play favorite cartoon to homeless kids every evening internet praise | देखें वीडियो: इसी तरीके से हर शाम 2 बेघर बच्चों को पसंदीदा कार्टून दिखाता है स्टोर इंचार्ज, क्लिप देख कई यूजर्स ने कर्मचारी की जमकर तारीफ

फोटो सोर्स: Twitter @KaptanHindustan

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्टोर इंचार्ज द्वारा बेघर बच्चों को उनका पसंदीदा कार्टून दिखाया जा रहा है। यही नहीं दावा यह भी है कि स्टोर इंचार्ज हर शाम ऐसे ही बच्चों को उनका पसंदीदा कार्टून दिखाता है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर एक टीवी स्टोर का मैनेजर व स्टोर इंचार्ज द्वारा दो बेघर बच्चों को शोरूम में लगे टीवी पर उनके पसंद के कार्टून लगाते हुए देखा गया है। इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और जब ये वीडियो अपलोड किया गया है तब से सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे है।

ऐसे में यह वीडियो कहां का है और इस स्टोर का क्या नाम है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। यही नहीं इस स्टोर इंचार्ज के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस वीडियो को लोग लाखो बार देख चुके है और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा 

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला की दो बेघर बच्चे किसी टीवी स्टोर के बाहर बैठे है और उनके सामने एक बड़ा सा टीवी डिस्प्ले लगा हुआ है। वीडियो में यह देखा गया है कि इस स्टोर इंचार्ज व कर्मचारी इन बच्चों से बात करता है और टीवी डिस्प्ले में वीडियो को बदलता है। 

टीवी डिस्प्ले में दिख रहे कुछ वीडियो को वह आगे बढ़ाता है और एक कार्टून वीडियो पर जाकर रूक जाता है। ऐसे में जैसे ही यह वीडियो चलने लगता है बच्चे उसे देखने लगते है। आपको बता दें कि वीडियो काफी छोटा है, ऐसे में केवल इतना ही पार्ट देखने को मिला है। 

क्या है पूरा दावा 

दावे के अनुसार, यह वीडियो तमिलनाडु का किसी इलाके का है जिसमें दो बेघर बच्चों को एक स्टोर इंचार्ज द्वारा बडे़ से टीवी डिस्प्ले पर कार्टून दिखाया जा रहा है। ऐसे में इस वीडियो को @KaptanHindustan नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया है। जब से यह वीडियो अपलोड हुआ है, इसे लाखों बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस वीडियो को 19 हजार के करीब लाइक्स भी मिले हैं। दावा यह भी है कि यह स्टोर इंचार्ज हर शाम बच्चों को इसी तरीके से कार्टून दिखाता है। 

वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर रिएक्शन्स भी दिए है। एक यूजर ने लिखा है कि आज के दिन का यह सबसे अच्छा वीडियो है। वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि उसने आज इंटरनेट पर सबसे बेहतर चीज देखी है। यही नहीं कई यूजर्स स्टोर इंचार्ज की भी तारीफ करते हुए दिखाई दिए है। 
 

Web Title: viral video shows store incharge play favorite cartoon to homeless kids every evening internet praise

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे