Viral Video: स्टेशन पर खड़ी 'वंदे भारत', हथौड़ा लेकर खिड़कियां तोड़ने लगा शख्स; वीडियो देख भड़के लोग
By अंजली चौहान | Published: September 10, 2024 02:43 PM2024-09-10T14:43:07+5:302024-09-10T14:46:35+5:30
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन की खिड़की का शीशा हथौड़े से तोड़ रहा है
Viral Video: इन दिनों कई ट्रेनों पर हमले की घटना सामने आ रही है। अलग-अलग शहरों में भारतीय रेल पर हमले की कई घटनाएं सामने आई है जिससे निपटने के लिए रेलवे तमाम तरह की युक्तियां अपना रहा है। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो बिना किसी डर के भारतीय रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। दरअसल, वीडियो में एक स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन खड़ी है। इस दौरान एक शख्स ट्रेन पर हथौड़े से हमला कर रहा है। शख्स हथौड़े से ट्रेन की खिड़किया तोड़ता जा रहा है। यही नहीं वह बार-बार वार करना जारी रखता है, वहीं स्टेशन पर दिन के उजाले में ऐसी घटना करने पर उसे कोई रोकता नहीं दिखाई दे रहा है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यह घटना कहां और कब हुई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वीडियो पोस्ट करने वाले एक्स यूजर @GanKanchi ने लिखा, "रहस्यमयी व्यक्ति जिसने हथौड़े से वंदे भारत ट्रेन को तोड़ दिया। क्या किसी को पता है कि यह कहां हुआ और घटना क्या थी?" इस बीच, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेटिजन्स ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
வந்தே பாரத் ரயிலை சுத்தியல் மூலம் உடைக்கும் மர்ம நபர்👇🏾👇🏾👇🏾 இது எங்கு நடந்தது என்ன சம்பவம் என்று யாருக்காவது தெரியுமா? pic.twitter.com/uGYdPCsXhc
— Dr Mouth Matters (@GanKanchi) September 10, 2024
यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर एक ओर से लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी। एक एक्स यूजर @Ayushman2251187 ने एक पोस्ट में लिखा, "उसे गिरफ्तार करो।"
He should be tied to the same train.😡😡
— Shining Star (@ShineHamesha) September 10, 2024
एक्स यूजर का दावा है कि ट्रेन की मरम्मत चल रही थी।
Should be arrested immediately
— Ss. (@crazyy4x) September 10, 2024
नेटिजन्स द्वारा अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग के बीच, एक एक्स यूजर @mystyx_7 ने दावा किया कि वीडियो में दिखाई देने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि एक सर्विस स्टेशन पर थी। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति शीशे की खिड़की तोड़ रहा था "क्योंकि उन्हें बदलने की जरूरत थी"
Yahi hatoda iske kaan mein ulta kar ke ghusa dena chahiye
— Crime Master Gogo (PARODY) 🇮🇳 (@vipul2777) September 10, 2024
"ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि कोच केयर सेंटर में है.. वह शीशे तोड़ रहा है क्योंकि उन्हें इसे बदलने की जरूरत है.. वह सिर्फ ठेकेदार के लिए काम करने वाला कर्मचारी है जिसे शीशे की खिड़की बदलने का काम सौंपा गया है.."
Arrest him 😡
— Ayushman singh (Ayush) (@Ayushman2251187) September 10, 2024
यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब देश भर में ट्रेन में तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं।
@RailMinIndia capital punishment required
— Shun (@s007mukherjee1) September 10, 2024
मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के अजमेर जिले में वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पटरियों पर दो सीमेंट ब्लॉक रखकर एक भरी हुई मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को मालगाड़ी ने सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच ब्लॉक को टक्कर मारी, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि "रविवार को कुछ बदमाशों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पटरियों पर दो सीमेंट ब्लॉक रख दिए। एक मालगाड़ी ने इन ब्लॉक को टक्कर मार दी।" उन्होंने बताया कि यह घटना कॉरिडोर के फुलेरा-अहमदाबाद खंड पर हुई।
सोमवार को कानपुर में भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। इसमें एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल और माचिस रखी गई। इससे पहले राजस्थान के पाली जिले में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी।
अजमेर की घटना के बारे में बात करते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
डीएफसीसी के डिप्टी जीएम (सिक्योरिटी) चित्रेश जोशी ने कहा, "घटना रविवार रात की है। ट्रेन के गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और आरपीएफ कर्मियों के साथ अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और ब्लॉक पाया। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।" उन्होंने कहा कि पश्चिमी कॉरिडोर पर यह इस तरह की पहली घटना है।