Viral Video: बेटी ने रोते हुए थामा पिता का हाथ, सीने से लगाया मृत मां की तस्वीर, अपनी शादी में कुछ इस तरह की मम्मी को याद
By आजाद खान | Updated: December 18, 2021 11:48 IST2021-12-18T11:45:09+5:302021-12-18T11:48:44+5:30
एक बेटी ने अपनी मां को कुछ ऐसे किया याद कि उसकी फोटो को लेकर अपनी शादी में पहुंची और अपने एक नए जीवन का शुरुआत किया।

Viral Video: बेटी ने रोते हुए थामा पिता का हाथ, सीने से लगाया मृत मां की तस्वीर, अपनी शादी में कुछ इस तरह की मम्मी को याद
जरा हटके: सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक दुल्हन रोते हुए अपनी मां की फोटो के साथ अपनी शादी में शामिल हो रही है।
देखते ही देखते यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स देते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पाकिस्तान की एक शादी का है। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
शादी के दिन बेटी ने कुछ ऐसे किया मां को याद
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर महसफोटोग्राफी ऑफिशियल के आईडी से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एक शादी में एक बेटी ने अपनी मां को कुछ इस तरीके से याद किया कि उसकी फोटो को लेकर वह शादी में गई। वीडियो में यह देखा गया है कि बेटी अपने बाप का हाथ पकड़कर अपनी मां की फोटो लिए हुए शादी के मंडप की ओर बढ़ रही है। वहीं इस वीडियो में बेटी और बाप दोनों को रोते हुए देखा गया है। बता दें कि बेटी अपनी मां को बहुत प्यार करती थी और उसकी मौत के बाद वह काफी उदास थी। अपनी शादी के दिन उसकी मां की गौरमौजूदरी ने उसे रुला दिया और वह अपनी मां की फोटो को अपने साथ लेकर उसे अपनी शादी में शामिल किया।
बाप ने भी रोया फूटफूटकर
वीडियो में बाप भी फूटफूटकर रोता दिखाई दिया है। अपनी बेटी के साथ उसका बाप भी अपनी पत्नी को इस मुबारक मौके पर मिस कर रहा था और उसे याद कर वह भी रो रहा था। यही नहीं शादी में मौजूद सभी मेहमान भी उनलोगों को देखकर रोने लगे। बता दें कि इस वीडियो के अपलोड होने के दो दिन बाद ही इसे 2.8 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए अपनी राय भी व्यक्त की है। एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए इस वीडियो को दिल को छुनेवाला इमोश्नल वीडियो बताया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने वीडियो को देख रोना आने की बात कही है।