Viral Video: गोलगप्पे खिलाने की मशीन का वीडियो वायरल, चलते-फिरते चटकारे लेकर खा सकेंगे गोलगप्पे...

By संदीप दाहिमा | Updated: September 3, 2024 12:06 IST2024-09-03T12:06:37+5:302024-09-03T12:06:37+5:30

Viral Golgappa VIDEO: शादी हो या पार्टी हर जगह लोग गोलगप्पे की डिमांड हमेशा रहती है, ऐसे में एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का पार्टी में हाईटेक अंदाज में गोलगप्पे खिलाता हुआ नजर आ रहा है। गोलगप्पे खिलाने का ऐसा अनोखा अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Viral Video Pani Puri Machine Gun filling pani in Golgappa see video | Viral Video: गोलगप्पे खिलाने की मशीन का वीडियो वायरल, चलते-फिरते चटकारे लेकर खा सकेंगे गोलगप्पे...

Viral Video: गोलगप्पे खिलाने की मशीन का वीडियो वायरल, चलते-फिरते चटकारे लेकर खा सकेंगे गोलगप्पे...

HighlightsViral Golgappa Video: पार्टी में हाईटेक अंदाज में गोलगप्पे खाते लोगPani Puri Machine Gun Viral Video: गोलगप्पे का वायरल वीडियो, जिसने देखा दंग रह गयाMost Viral Golgappa video: गोलगप्पे खिलाने का अनोखा अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

Viral Video: शादी हो या पार्टी हर जगह लोग गोलगप्पे की डिमांड हमेशा रहती है, ऐसे में एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का पार्टी में हाईटेक अंदाज में गोलगप्पे खिलाता हुआ नजर आ रहा है। गोलगप्पे खिलाने का ऐसा अनोखा अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, वीडियो में लड़का अपनी पीठ पर एक कंटेनर टांगे हुए नजर आ रहा है और कंटेनर से एक पाइप निकला हुआ है जिसके सिरे पर एक नल लगा हुआ है, जिसकी मदद से लड़का झटपट किसी को भी गोलगप्पे खिला दे रहा है।

अब इस व्यवस्था के बाद महिलाओं को गोलगप्पे की लाइन में इंतजार करना नहीं पड़ेगा, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं कोई लिखा रहा है, "पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म" और "अद्भुत आविष्कार है", ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @pandeyji_01 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है, वीडियो को कुछ ही समय में 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, आप हमें कमेंट में जरूर बताएं की गोलगप्पा परोसने का ये अंदाज आपको कैसा लगा, कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें।


English summary :
Viral Video Pani Puri Machine Gun filling pani in Golgappa see video


Web Title: Viral Video Pani Puri Machine Gun filling pani in Golgappa see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे