Viral Video: शख्स ने गाय के चेहरे पर मारी लात, मध्य प्रदेश के कटनी का मामला, वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज
By मनाली रस्तोगी | Updated: September 2, 2024 12:21 IST2024-09-02T12:14:02+5:302024-09-02T12:21:39+5:30
सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स गाय को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसके चेहरे पर लात मारता नजर आ रहा है।

Viral Video: शख्स ने गाय के चेहरे पर मारी लात, मध्य प्रदेश के कटनी का मामला, वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज
कटनी: सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स गाय को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसके चेहरे पर लात मारता नजर आ रहा है। वीडियो की यूजर्स ने भारी निंदा की है।
बताया जा रहा है कि वीडियो कटनी जिले के संतनगर इलाके का है। यह घटना शहर के संत नगर इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल में भी आक्रोश फैल गया।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
वीडियो के वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान निहिर शर्मा के रूप में हुई है।
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अविनाश चोरैलिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है, "सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें शंभू रोबिज रोड में एक जिम के बाहर एक युवक कथित तौर पर गाय को लात मार रहा है, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया है। यह घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी पहचान आई-फिट के रूप में हुई।"
#WATCH | CCTV Footage Shows Man Kicking Cow In Katni; VHP and Bajrang Dal files FIR#MPNews#MadhyaPradeshpic.twitter.com/ioEc0S5gXw
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) September 1, 2024
अविनाश चोरैलिया ने अपनी शिकायत में इस अस्वीकार्य व्यवहार के लिए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।