कुत्तों के सामने जमकर डांस किया वसंती ने , लोगों ने कहा-वीरू के मना करने के बाद भी नाची, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 18, 2021 14:52 IST2021-07-18T14:37:19+5:302021-07-18T14:52:15+5:30

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । दरअसल इस वीडियो में एक लड़की रात के समय सुनसान सड़क पर डांस कर रही है और इस डांस को कुत्ते बैठकर देख रहे हैं ।

viral video of girl dancing in front of dogs on road trending on social media funny video | कुत्तों के सामने जमकर डांस किया वसंती ने , लोगों ने कहा-वीरू के मना करने के बाद भी नाची, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsलड़की ने रात को कुत्तों के सामने किया मजेदार डांसलोगों ने कहा- वसंती इन कुत्तों के सामने नाचीसोशल मीडिया पर यह वीडियो आईपीएस ऑफिसर ने शेयर किया है

मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए , कुछ कहा नहीं जा सकता है । सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाता है तो कुछ वीडियो इमोशनल भी होते हैं , जिन्हें देखकर आप भावुक हो जाते हैं । ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इऩ दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे ।

सोशल मीडिया पर आए दिनों लोग अपना स्पेशल टैलेंट के वीडियो पोस्ट करते हैं । लोगों की डांसिंग,सिंगिंग,कुकिंग जैसे कई स्किल्स वाले वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं,जिन्हें लोग बेहद पसंद भी करते हैं । ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक लड़की को सुनसान सड़क पर डांस करते देख सकते हैं । हैरानी की बात यह है कि इस लड़की के डांस को लाइक देखने वाले वाली ऑडियंस को इंसान नहीं बल्कि कुत्ते हैं । यह लड़की डांस कर रही है और उसे चारों तरफ से कुत्ते घेर कर बैठे हैं । लड़की रात के समय में कुत्तों के बीच डांस कर रही है । कुत्ते भी लड़की को रास्ते पर नाचते देख हैरान है।

Basanti इन कुत्तों के सामने ...☺️😊😊😊😊

Basanti kutton ke saamne naachin....☺️☺️😊😊 pic.twitter.com/rtn4r8PpMw

— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 17, 2021

इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है । सोशल मीडिया पर लोग वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग न इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि तरह तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । लड़की को कुत्तों के सामने नाचते देखकर लोगों को शोले फिल्म का फेमस डायलॉग याद आ गया,जिसमें वीरू कहता है बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना । एक यूजर ने कहा लड़कियां जिद्दी होती हैं,वीरू के मना करने के बाद भी बसंती कुत्तों के सामने नाची थी।

 

Web Title: viral video of girl dancing in front of dogs on road trending on social media funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे