कुत्तों के सामने जमकर डांस किया वसंती ने , लोगों ने कहा-वीरू के मना करने के बाद भी नाची, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: July 18, 2021 14:52 IST2021-07-18T14:37:19+5:302021-07-18T14:52:15+5:30
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । दरअसल इस वीडियो में एक लड़की रात के समय सुनसान सड़क पर डांस कर रही है और इस डांस को कुत्ते बैठकर देख रहे हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए , कुछ कहा नहीं जा सकता है । सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाता है तो कुछ वीडियो इमोशनल भी होते हैं , जिन्हें देखकर आप भावुक हो जाते हैं । ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इऩ दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे ।
सोशल मीडिया पर आए दिनों लोग अपना स्पेशल टैलेंट के वीडियो पोस्ट करते हैं । लोगों की डांसिंग,सिंगिंग,कुकिंग जैसे कई स्किल्स वाले वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं,जिन्हें लोग बेहद पसंद भी करते हैं । ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक लड़की को सुनसान सड़क पर डांस करते देख सकते हैं । हैरानी की बात यह है कि इस लड़की के डांस को लाइक देखने वाले वाली ऑडियंस को इंसान नहीं बल्कि कुत्ते हैं । यह लड़की डांस कर रही है और उसे चारों तरफ से कुत्ते घेर कर बैठे हैं । लड़की रात के समय में कुत्तों के बीच डांस कर रही है । कुत्ते भी लड़की को रास्ते पर नाचते देख हैरान है।
Basanti इन कुत्तों के सामने ...☺️😊😊😊😊
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 17, 2021
Basanti kutton ke saamne naachin....☺️☺️😊😊 pic.twitter.com/rtn4r8PpMw
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है । सोशल मीडिया पर लोग वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग न इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि तरह तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । लड़की को कुत्तों के सामने नाचते देखकर लोगों को शोले फिल्म का फेमस डायलॉग याद आ गया,जिसमें वीरू कहता है बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना । एक यूजर ने कहा लड़कियां जिद्दी होती हैं,वीरू के मना करने के बाद भी बसंती कुत्तों के सामने नाची थी।