ठळक मुद्देViral Video of Elephant: बेकाबू हाथी का आतंक, कार को उठाकर पटकाElephant Viral Video: हाथी का वायरल वीडियो, बस को मारी टक्कर
Viral Video of Elephant: बिहार के छपरा से एक वायरल वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में हाथी के गुस्से से लोग अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 8 सेकंड के वीडियो में हाथी बीच सड़क पर सफेद रंग की कार को उठाकर पटक-पटक कर तोड़ डालता है। इसके बाद हाथी बस को टक्कर मारता है और पलटने की कोशिश करता है, हाथी पर बैठा महावत उसे रोकने की पूरी कोशिश करता है मगर वो नाकाम रहता है।
जैसे ही हाथी सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ की तरफ दौड़ता है, लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगते हैं। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है।