Viral Video: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने किन्नर को पीटा, कांवड़ कैप में चोरी का आरोप; बचाने में पुलिस का छूटा पसीना
By अंजली चौहान | Updated: July 30, 2024 15:31 IST2024-07-30T12:42:49+5:302024-07-30T15:31:48+5:30
Viral Video: किन्नर पर कांवड़ कैंप में चोरी करने का आरोप था, जिसके कारण उसकी जमकर पिटाई की गई

Viral Video: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने किन्नर को पीटा, कांवड़ कैप में चोरी का आरोप; बचाने में पुलिस का छूटा पसीना
Viral Video: सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त कांवड़ लेकर कई किलोमीटर तक यात्रा करते हैं। अपने कंधों पर पवित्र जल लिए कांवड़ियां लंबी यात्रा करते हैं जिसके लिए सरकार ने कई तरह की व्यवस्था कर रखी है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं हालांकि, फिर भी कई इलाकों से अप्रिय घटनाएं सामने आ रही है। हालिया मामला गाजियाबाद का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़क के बीचोबीच कांवड़ियों का उत्पात देखा जा सकता है। जिसे शांत कराने में पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए।
गौरतलब है कि कांवड़ियों के कैंप में जब कई कांवड़ियां आराम कर रहे हैं थे तभी वहां एक किन्नर पहुंचा। कांवड़ियों ने किन्नर पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में कांवड़ियों ने एक किन्नर को खूब पीटा। पुलिस ने पहुंचकर उसको छुड़ाया। किन्नर पर कांवड़ कैंप में चोरी करने का आरोप था, जो पुलिस जांच में सही नहीं पाया गया। pic.twitter.com/YDETa4y80D
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 30, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ से कांवड़ियों की भीड़ ने एक अकेले किन्नर को घेर रखा है और उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद है लेकिन कांवड़ियों की तुलना में पुलिस कम है और वह पीड़ित को छुड़ाने में असफल साबित हो रही है।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किन्नर को बचा लिया और उसे वहां से ले गए। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि किन्नर के पूरे कपड़े तक फट गए हैं और वह अर्धनग्न अवस्था में है जिसे पुलिस तेजी से अपनी गाड़ी में ले जाती दिख रही है।
बता दें कि अभी तक मामले में यह स्पष्ट नहीं है कि किन्नर पर जो आरोप लगा वह सत्य है या नहीं। पुलिस की तरफ से फिलहाल किसी तरह की कानूनी कार्रवाई का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, सोशल मीडिया पर भीड़ के खिलाफ लोगों का आक्रोश नजर आया। कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की और उचित कार्रवाई की मांग की।