Viral Video: मेरठ में कांवड़ियों ने कार पर किया हमला, गाड़ी पर बरसाए डंडे; कार सवार को जमकर पीटा
By अंजली चौहान | Updated: July 26, 2024 15:55 IST2024-07-26T15:54:44+5:302024-07-26T15:55:33+5:30
Viral Video: मेरठ में कांवरियों ने गलती से उनकी कांवर को छू लिया, जिसके बाद कांवरियों ने एक कार में तोड़फोड़ की और उसमें सवार लोगों पर हमला किया। यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस को प्रतिक्रिया व्यक्त करनी पड़ी।

Viral Video: मेरठ में कांवड़ियों ने कार पर किया हमला, गाड़ी पर बरसाए डंडे; कार सवार को जमकर पीटा
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कांवड़ियों का झुंड एक कार पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है जिससे कार पूरी तरह से टूट गई है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि कार के साथ-साथ कांवड़िए कार सवार चार लोगों को भी मार रहे हैं जिसमें से तीन ने भागकर जान बचा ली लेकिन एक शख्स को कांवड़ियों ने पकड़ लिया। कांवड़ ले जा रहे लोगों ने जिस शख्स को पकड़ा उसे बुरी तरह पीट रहे है। यह पूरी घटना सड़क से गुजर रहे राहगीर ने अपने फोन में कैद कर लिया।
26 जुलाई को सामने आए इस घटना के वीडियो में कार में सवार चार लोग दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से हमला करना शुरू किया, उनमें से तीन लोग तुरंत मौके से भाग गए। हालांकि, एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। कांवड़ियों ने आरोप लगाया है कि कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी कांवड़ क्षतिग्रस्त हो गई।
मेरठ में कांवड़ियों द्वारा कार तोड़ने का Live Video -
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 26, 2024
कार में 4 मुस्लिम युवक सवार थे। कांवड़ियों ने जैसे ही डंडे बरसाने शुरू किए, 3 युवक उतरकर भाग निकले। एक युवक हाथ आ गया। उसकी खूब पिटाई हुई।
कांवड़ियों का आरोप है कि कार चालक ने टक्कर मारकर कांवड़ खंडित कर दी। https://t.co/4J4LFpU0DNpic.twitter.com/TztXZnyBK9
वायरल वीडियो में कांवड़ियों को सुना जा सकता है जो बार-बार यह कह रहे हैं कि कार चालक गलत दिशा से सड़क पर आ रहा था और उसने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। साथ ही कांवड़ भी खंडित कर दी। वीडियो में मचे बवाल के बीच एक पुलिसकर्मी नजर आ रहा है जो शख्स को बचाने की कोशिश कर रहा है।
मेरठ पुलिस ने एक्स पर कहा कि कार गलत दिशा में जा रही थी और उसने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया और किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
उत्तर प्रदेश : मेरठ में कार की टक्कर लगने के बाद कांवड़ियों ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया। उसको खूब पीटा। कपड़े फाड़ दिए। 2 युवकों ने भागकर जान बचाई। कांवड़िए कह रहे थे कि टक्कर लगने से कांवड़ खंडित हो चुकी है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 26, 2024
📽️@hindipatrakarhttps://t.co/BK1S7WN5clpic.twitter.com/N1UZiQQG4G